बठिंडा. शुक्रवार सुबह बठिंडा-बरनाला नैशनल हाइवे स्थित गांव जेठूके के समीप हुए भयानक सङक हादसे में एक नौ महीने के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं। हादसे का शिकार सभी लोग एक ही परिवार से थे तथा परिवार की महिला को भूच्चो मंडी स्थित आदेश अस्पताल से दवाई दिलाने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे।
शादी को पांच दिन भी नहीं हुए थे कि उसका सुहाग उजड़ गया और नई नवेली दुल्हन के सपने टूटकर बिखर गए। चालक को आई झपकी ने उसकी सारी खुशियां पल भर में मातम में बदल दीं। हादसे में लड़की के पति और बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव जेठूके के पास हुआ। एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान गुरइकबाल सिंह और सुबेग सिंह और 9 महीने के बच्चे के तौर पर हुई है।
गुरइकबाल और मनदीप की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी। मनदीप की तबीयत खराब थी, जिसके चलते उसे आदेश हॉस्पिटल बठिंडा में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को मनदीप को छुट्टी मिल गई थी तो गुरइकबाल उसे लेकर मालेरकोटला लौट रहा था।
गुरइकबाल और मनदीप के साथ, उसका भाई सुबेग सिंह, दो भाभियां और बच्चा भी था। रास्ते में चालक को झपकी आई और उनकी मर्सिडीज गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मृतक और घायल संगरूर के गांव महोली कलां के रहने वाले थे।
थाना रामपुरा सदर की पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सवा आठ वजे के करीब गांव जोगा जिला मानसा निवासी गुरइबाल सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर को आदेश अस्पताल भूचचो से दवा दिलाकर अपनी मर्सिडीज कार से वापस अपने गांव जा रहा था। कार गुरइकबाल सिंह खुद चला रहा था तथा कार में उसकी मनदीप कौर के अलावा गुरइबाल का साला सुबेग सिंह, दो भाभियां मनजिंद्र कौर, लवप्रीत कौर तथा भतीजा जगसेर सिंह भी सवार थे। नेशनल हाईवे स्थित गांव जेठूके के समीप पहुंचते ही उनकी कार सङक के किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे जा घुसी।
हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा गुरइबाल सिंह (30) पुत्र स्वर्गीय गुरजंट सिंह निवासी गांव जोगा, उसके साले सुबेग सिंह (20) निवासी गांव ढिलवां जिला बरनाला तथा नौ महीने के भतीजे जगसेर सिंह पुत्र सिमरजीत सिंह निवासी गांव जोगा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसकी पत्नी मनदीप कौर, भाभी मनजिंद्र कौर तथा भाभी लवप्रीत कौर घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तथा मामले की जांच शुरू कर दी। सहारा समाजसेवा रामपुरा फूल तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के सदस्यों द्वारा हादसे के घायलों को उपचार हेतु आदेश अस्पताल भूचचो तथाकथित मृतकों की लाशों को सिविल अस्पताल रामपुरा फूल के मोरचरी रुम में पहुंचाया गया। हादसे का कारण कार चला रहे गुरइबाल सिंह की झपकी लगना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।