बठिंडा। अमृतसर के मानावाला में दशहरा पर भगवान श्रीराम के पुतले जलाने पर बठिंडा महानगर के विभिन्न हिंदू संगठनों ने मंगलवार को हनुमान चौक में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान श्री राम नाम का जाप भी किया गया। राम नाम जाप व प्रदर्शन में बड़ी गिनती में विभिन्न हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी दशहरा पर श्रीराम का पुतला जलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। वक्तताओं ने कहा के दशहरे की शाम को कुछ हिंदू धर्म विरोधियों ने मानावाला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पुतला जलाया। जिसके कारण समूचे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज में आक्रोश पैदा हुआ है। इसी के चलते ही आज हिंदू संगठनों को मिलकर रोष प्रकट करना पड़ रहा है।
इस दौरान श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करके अपना पंजाब सरकार को दुख व्यक्त किया और भगवान श्री राम का पुतला जलाने वाले हिंदू विरोधी मानसिकता वाले षड्यंत्रकारियों और मुख्य दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। वक्ताओं ने मांग की के वायरल वीडियो में नजर आ रहे बाकी सभी लगभग 40 दोषियों और इनकी मानसिकता तैयार करने वाले षड्यंत्रकारियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए। इन सभी दोषियों पर पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक प्रतीकों की बेअदबी करने वाले कानून के अंतर्गत धारा 302 का केस दर्ज किया जाए। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर पंजाब का माहौल खराब करने वाले हिंदू विरोधी साजिशकर्ताओं षड्यंत्रकारियों का पता लगाने के लिए एसआइटी का गठन किया जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।