बठिडा : देव समाज मंदिर विवाद में रविवार को बठिडा के कई हिदू संगठन भाजपा नेता सुखपाल सिंह सरां के नेतृत्व में बंगले वाली धर्मशाला में इकट्ठे हुए। इसमें विभिन्न हिन्दू संगठनों व किसान यूनियन के नेताओं ने एक सुर में भूमाफिया के खिलाफ आवाज बुलंद करने का फैसला लिया। बैठक को संबोधित करते हुए सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि बठिडा में देव समाज मंदिर प्राचीन मंदिर है जिसे एक दानी परिवार द्वारा जमीन को 1904 में देव समाज को दान की थी, लेकिन समय के बदलते जमीन की कीमत बढ़ने पर कुछ भूमाफिया द्वारा नकली संस्था बना कर इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते मुख्य संस्था की श्री ज्ञानवती को मानसिक तनावग्रस्त करके उन्हें व उनके परिवार को परेशान किया गया, ताकि किसी तरह से पूरी जमीन अपने कब्जे में ली जा सके।

उन्होंने बताया कि इस जमीन पर कब्जा करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन का भी दुरुपयोग कर रही है, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है कि किस तरह पुलिस प्रशासन और कब्जे की साजिश रचने वाले मीटिग कर रहे है। सुखपाल सरां ने कहा कि वह शहर में धर्म के कार्य के लिए मिली किसी संपत्ति को किसी भी भूमाफिया द्वारा बेचने नही देंगे।

किसान यूनियन के नेता गुरजंट सिंह ने कहा कि भूमाफिया अब मंदिरों व गुरुद्वारों को संपत्ति पर नजरें गाड़ कर उन्हें बेचना चाहता है। हिन्दू संगठनों व किसान यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपितों पर 24 घंटे में मामला दर्ज न किया गया तो संघर्ष को और तेज करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व पुलिस प्रसाशन की होगी।

इस मौके पर विश्व हिदू परिषद के प्रांतीय प्रधान हरप्रीत सिंह गिल, रमेश ढंड, संदीप अग्रवाल, आशुतोष तिवाड़ी, अश्वनी शुक्ला, गगन गोयल, अजय कुमार, साहिल सेतिया, सुमन राठी,मीनू बेगम, रोहित अरोड़ा, परविदर बंसल, नितिन गोयल, आश्वनी शर्मा,अशोक शर्मा,ज्ञान चंद जिदल, पवन यादव,अश्वनी शर्मा उपस्थित थे।