बठिडा : भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के वर्करों ने पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का शुक्रवार को बठिडा में घेराव कर लिया। वह जिला प्रबंधकीय परिसर में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटने के लिए जा रहे थे। उनके आने का जब किसानों को पता लगा तो उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल का घेराव कर लिया। हालांकि मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ ने किसानों को मनप्रीत सिंह बादल के साथ मीटिग करवाने का भरोसा दिया। वित्तमंत्री दूसरे दरवाजे से बाहर निकल गए।
भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के जिला सीनियर उपप्रधान जोधा सिंह नंगला ने बताया कि पिछले समय के दौरान जैतो मोर्चा में गांव कोटड़ा कौड़ियां वाला के किसान ने खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद वहां पहुंचे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के ओएसडी कैप्टन संदीप सिंह ने प्रशासन की उपस्थिति में मृतक के परिवार को मुआवजा देने व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था। इसके अलावा उन्होंने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज किया मामले रद करवाने का भरोसा दिया था। मगर लंबा समय बीत जाने के बाद पंजाब सरकार व प्रशासन ने उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया, जिस कारण किसानों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनको जब पता लगा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल जिला प्रबंधकीय परिसर स्मार्टफोन बांटने के लिए पहुंच रहे हैं तो परिसर के गेट पर इकट्ठा हो गए।
उधर, दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए खेती कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे संघर्ष के बाद अब बठिडा में नौजवानों ने भी मुहिम को तेज कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार को नौजवानों ने बठिडा में निजी मोबाइल कंपनी के माल रोड स्थित दफ्तर को ताला लगा दिया। किसान नेता गुरलाल सिंह की अगुआई में किसानों ने नारेबाजी कर कंपनी के मुलाजिमों को दफ्तर से बाहर आने के लिए बोला तो कुछ समय के बाद दफ्तर को ताला लगा दिया।