बठिंडा । भगता भाईका में डेरा प्रेमी मनोहर लाल की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस हत्यारोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। यह तब है जब गैंगस्टर सुक्खा गिल लम्मे ने शनिवार को ही फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। उसने हत्या आरोपितों हरजिंदर व अमन का नाम भी उजागार किया था। इसके बावजूद भी पुलिस उनतक पहुंच नहीं पाई है। पुलिस ने अभी अज्ञात पर ही मामला दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बठिंडा पुलिस की टीमें अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है। रविवार देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा है।
गैंगस्टर सुक्खा गिल लम्मे ने दावा किया है कि यह हत्या श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का बदला लेने के मकसद से की गई है। इधर, डेरा प्रेमी हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार से ही मालवा एरिया के सबसे बड़े डेरा सलाबतपुर के बाहर सड़क पर शव रखकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।
उधर, रविवार को भी डेरा प्रेमियों ने मृतक मनोहर लाल के शव का अंतिम संस्कार ना करते हुए डेरे के बाहर सड़क पर रखकर रोष प्रदर्शन किया। डेरा प्रेमियों की 45 मेंबरी कमेटी से पुलिस अधिकारियों ने बातचीत कर शव का अंतिम संस्कार करने और आरोपितयों की गिरफ्तारी जल्द करने का भरोसा भी दिया, लेकिन व नहीं माने। उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे। फिलहाल, हत्या की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाना बठिंडा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
सरेआम गोली मारकर की थी हत्या
वर्ष 2015 के बेअदबी मामले के मुख्य आरोपितों में शामिल जतिंदरबीर जिम्मी के पिता व डेरा सच्चा सौदा सिरसा की 25 सदस्यीय कमेटी के सदस्य डेरा प्रेमी मनोहर लाल अरोड़ा की भगता भाईका इलाके में मनी एक्सचेंज की दुकान है। गत शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो अज्ञात युवक दुकान पर आए और बैग से कुछ सामान निकालने के बहाने मात्र 36 सेकंड में 3 पिस्टल से 3 फायर करके मनोहर लाल की हत्या कर दी थी। मनोहर लाल के सिर और छाती में एक-एक गोली लगने के कारण डेढ़ घंटे बाद उनकी मौत हो गई थी। पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज होने के बावजूद पुलिस अभी तक हत्यारोपितों को पकड़ने में सफल नहीं हुई है।