Bathinda-प्रेमी ने परिजनों को मारने के लिए दिया जहर, महिला ने खुद ही पीकर की आत्महत्या की कोशिश

0 990,142

बठिंडा. गांव नियूर में एक महिला के पूर्व प्रेमी की तरफ से महिला को मानसिक दबाव में लेकर जहर लाकर दिया व इसे अपने पति व दूसरे परिजनों को खाने में डालकर देने के लिए कहा। महिला ने मानसिक तौर पर परेशान होकर जहर परिजनों को देने की बजाय स्वयं पी लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वही पुलिस ने महिला के बयान पर प्रेमी के साथ अन्य दो सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस के पास बयान दिए कि उसके संदीप कुमार के साथ प्रेम संबंध थे।

इसमें संदीप उसे अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता था। इसके चलते उसने साजिश रची कि उसके पति व दूसरे परिजनों को जहर देकर मार दे। इसके लिए बकायदा उसने एक जहर शीशी में डालकर उसे दिया लेकिन उसने अपने परिजनों को देने की बजाय स्वयं जहर पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। इस साजिश में संदीप कुमार के साथ किरना देवी व सुरिंदर कुमार वासी गांव नियूर भी शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वही एक अन्य मामले में जोगी नगर में रहते एक व्यक्ति को उसकी ही पत्नी ने खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की। पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए बठिडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपित पत्नी व उसके एक साथी पर इरादा ए हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर गांव झंडूके निवासी अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसका बेटा हर्षप्रीत सिंह पत्नी अमनदीप कौर के साथ बठिडा के जोगी नगर में रहता है। उसके बेटे का अपनी पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। पति-पत्नी में कई बार विवाद हो चुका है। इसके कारण उन्होंने भी उन्हें कई बार समझाया लेकिन उनका विवाद हल नहीं हुआ। इसके कारण वह उसके रंजिश रखती है। उसी रंजिश के चलते बीते दिनों अमनदीप कौर ने उसके बेटे हर्षप्रीत सिंह के खाने वाली वस्तु में कोई जहरीली चीज देकर उसे जान से मारने की कोशिश की।

हालत गंभीर होने पर पहले उसके बेटे को बठिडा सिटी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे आदेश अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामले के जांच अधिकारी व वर्धमान चौकी इंचार्ज एसआइ गणेशवर कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान पर आरोपित अमनदीप कौर व हरदीप सिंह निवासी गांव चठेवाला के खिलाफ इरादा ए हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.