बठिंडा में नहीं थम रहा कोरोना पोजटिव केसों का सिलसिला, तीन नए मामले आए

-जिले में अब तक 216 केस सामने आए जबकि 89 केस अभी भी एक्टिव

0 990,428

बठिंडा. मंगलवार को बठिंडा जिले में तीन ओर कोरोना मरीज मिले है, जिसमें दो बठिंडा सिटी के है, जबकि एक रामा मंडी का है। तीनों पाजिटिव मरीजों को सेहत विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 216 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस 89 हो गए है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मिले मरीज में शहर की पाश कालोनी ग्रीन एवन्यू कालेानी के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग है, जिन्होंने अपना घुटने का आप्रेशन करवाना था, इसलिए दो दिन पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच के लिए दिया था, जिसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद सेहत विभाग ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन करते हुए, उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। इसी तरह रेलवे रोड स्थित बजाज होटल में ठहरे 28 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। इसके अलावा रामा मंडी की सिद्धू कालोनी का रहने वाला 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है।

वही मोगा में बाघापुराना सरकारी अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सरकारी मुलाजिम की शिकायत पर फरार आरोपी बलकार सिंह, एएसआई लखबीर सिंह, हरदीप दास, हवलदार रविंदर कुमार व गगनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरार आरोपी नशा तस्करी व गर्भवती पत्नी से मारपीट के मामले में सिटी वन पुलिस ने जेल से लाकर कोरोना संबंधी सैंपल लिया था।

उसके काेराेना पॉजिटिव आने के बाद सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। आरोपी खिड़की की लोहे की ग्रिल तोड़कर अस्पताल के पिछले हिस्से से शनिवार की शाम को फरार हो गया था। बता दें कि बलकार सिंह की 7 जुलाई को सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाघापुराना के अस्पताल में शिफ्ट किया था।

Corona-positive prisoner absconding from hospital, arrested after 30 hours, case on 4 policemenइधर, जीएनडीएच से फरार हुआ बंदी, 4 एएसआई पर केस

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से बंदी फरार हो गया। सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह की शिकायत पर हवालाती सिकंदरलाल निवासी गांव सोफी जालंधर और एएसआई बलकार चंद, अवतार चंद, किशन लाल और सुरिंदरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। 8 जुलाई को सिकंदर लाल को पठानकोट जेल से गुरु नानकदेव अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 12 जुलाई को चेकिंग के दौरान सिकंदर लाल गायब था। गार्द में तैनात चारो एएसआई भी नहीं थे।

अनोखा विरोध / आइलेट्स सेंटर खोलने की परमिशन न देने पर मालिकों ने बसों में क्लासेस लगा किया प्रदर्शन

Owners demonstrate classes in buses for not giving permission to open islets center

आईलेट्स सेंटर के मालिकों ने सरकार की बेरुखी से खफा होकर मोगा में बसों में क्लासेस लगाकर प्रदर्शन किया। मोगा इमीग्रेशन एवं ट्रेवल एंड आईलेट्स एसोसिएशन (मिती) के नेतृत्व में सरकार से मांग की गई कि यदि बसों में कोविड-19 से बचने को सभी प्रकार की सावधनियों का इस्तेमाल हो सकता है तो आईलेट्स की क्लासों में क्यों नहीं। बस में बैठने वालों की जानकारी नहीं होती लेकिन आइलेट्स सेंटरों में विद्यार्थियों की पूरी हिस्ट्री होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.