अमृतसर। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भारतीय मूल के 179 मलेशियाई नागरिकों को सोमवार दोपहर स्पेशल फ्लाइट से भेजा गया। पिछले समय के दौरान भारत आए मलेशिया के ये नागरिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते यहां फंस गए थे। मलिंदो एयरलाइंस की खाली फ्लाइट कुआलालंपुर से विशेष तौर पर दोपहर 1.30 बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पहुंची थी।
मलेशिया एंबेसी ने अपने इन 179 नागरिकों की मेडिकल जांच करवाने के बाद वतन लौटने की इजाजत दी थी। एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के अधिकारियों ने इन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की और एक-एक करके इनकी बोर्डिंग करवाई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बोर्डिंग के बाद सिक्योरिटी एरिया में इन्हें एक-दूसरे से तीन-तीन फुट की दूरी बनाकर बिठा दिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने बताया कि यह स्पेशल फ्लाइट बाद दोपहर 2.40 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भर गई।
दिल्ली से पहुंची मेडिकल फ्लाइट
डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने बताया कि इससे पहले सोमवार की सुबह 10.30 बजे दिल्ली से एक मेडिकल फ्लाइट ने भी एसजीआरडी एयरपोर्ट पर लैंड किया। यह फ्लाइट मरीज को लेने पहुंची थी, जो सुबह 11.30 बजे दिल्ली के लिए टेकऑफ कर गई।
SGPC ने चार बसों में रवाना किए अमृतसर में फंसे श्रद्धालु
वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कर्फ्यू के दौरान फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है। श्री हरिमंदिर साहिब की सरायों में कुछ दिनों से ठहरे श्रद्धालुओं समेत अन्य लोगों को SGPC के अध्यक्ष के आदेश पर SGPC ने अलग-अलग इलाकों के लिए बसों को रवाना किया।
SGPC के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने कहा कि कर्फ्यू के कारण काफी श्रद्धालु यहां रुके हुए थे। शहर के अंदर भी कुछ श्रद्धालु व अन्य लोगों ने SGPC से संपर्क किया था। उनको शहरों तक पहुंचाने के लिए 140 के करीब लोगों को चार बसों से रवाना किया गया है। दो बसें दिल्ली को रवाना की गईं, जबकि एक बस सहारनपुर व एक बठिंडा के लिए भेजी गई। दो दिन पहले भी SGPC ने पांच बसें रवाना की थीं।