अमृतसर. सूबे में रविवार को कोरोना से 3 और की मौत हो गई जबकि 76 नए केस आए। पिछले 5 दिनों में 18 मौतों के साथ अब संख्या 75 पहंुच गई है। रविवार को अमृतसर में शुगर पीडि़त जोगिंदर (85), जालंधर में हार्ट पीड़िता रीना (38) और लुधियाना में पठानकोट के अशोक कुमार (68) कारोबारी की कोरोना से मौत हो गई। 15 और मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 14 ऑक्सीजन और 1 वेंटिलेटर पर है। उधर, जालंधर में 4 पुलिसकर्मियों समेत 13 संक्रमित पाए गए। पटियाला में नर्सिंग सिस्टर समेत 4 और पठानकोट में पुलिस कर्मी समेत 2 संक्रमित पाए गए। संगरूर में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों का आंकड़ा अब 3245 हो गया है। अमृतसर में 21, जालंधर में 12, लुधियाना में 11 मौतें हो चुकी हैं। फिरोजपुर में देर रात 2 संदिग्धों की माैत हो गई। दोनों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। दोनों की कोरोना रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है।
फिर दिखे कर्फ्यू जैसे हालात : 26 दिन बाद रविवार को फिर कर्फ्यू जैसे हालात दिखे। बाजार बंद रहे और लोग घरों में ही रहे। गौर हो कि सरकार ने कोरोना से निपटने को रविवार को लॉकडाउन में सख्ती की थी। सूबे में 18 मई को कर्फ्यू हटाया गया था।
कहां-कितने केस : संगरूर-17, अमृतसर-15, मोहाली-16, जालंधर 13, लुधियाना व पटियाला में 4-4, पठानकोट-2, मोगा, फिरोजपुर, रोपड़ गुरदासपुर व होशियारपुर में 1-1 केस।
6 जिलों में हालात खतरनाक : खराब हालात अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, संगरूर व गुरदासपुर में हैं। यहां अब तक 1799 संक्रमित व 56 मौतें हो चुकी हैं।
6 घंटे में मिलेगी पॉजिटिव मरीजों के परिजनों की रिपोर्ट : ओपी सोनी
अमृतसर में काेरोना के बढ़ते केसों के बाद रविवार को सेहत मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दावा किया अब जीएनडीएच में पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों की टेस्ट रिपोर्ट 6 घंटे में आएगी। सोनी ने हिदायत की है कि कोरोना मरीज के संपर्क के मामले तलाशने में कोताही न बरतें।