अमृतसर. विवादास्पद गीत मामले में पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला गुरुवार को अकाल तख्त पर पेश हुए। मूसेवाला ने जत्थेदार को लिखित माफीनामा दिया और कहा कि वह अपनी गलती स्वीकार करने आए हैं। अकाल तख्त की ओर से उन्हें जो भी सजा सुनाई जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे। वहीं, जत्थेदार ने कहा कि मूसेवाला की शिकायत पर पांच सिंह साहिबान की बैठक में विचार करके अगली कार्रवाई तय की जाएगी।
पुलिस में भी दर्ज है शिकायत
विवादित गीत मामले में मूसेवाला के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज है। शिकायत पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के वरिष्ठ वकील एचसी अरोड़ा ने 17 जनवरी को डायरेक्टर जरनल ऑफ पुलिस पंजाब चंडीगढ़ और एसएसपी मानसा को भेजी थी। शिकायत में कहा गया है कि गायक सिद्धू मूसेवाला, मनकीरत सिंह औलख और उनके 5-7 अज्ञात साथियों ने भड़काऊ गीत गाकर उसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया है।यह गीत हिंसक प्रचार करने और नौजवान पीढ़ी को हथियारों की ओर प्रेरित करता है। अर्जी में मूसेवाला, मनकीरत औलख और उनके 5-7 अज्ञात साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल का विवाद भी उठा
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और मनजीत सिंह जीके तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह हित और परमजीत सिंह सरना गुरुवार को अकाल तख्त के जत्थेदार को मिले। इन नेताओं ने दिल्ली स्थित श्री गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के विवाद के संबंध में सभी दस्तावेज जत्थेदार अकाल तख्त को सौंपा। जत्थेदार अकाल तख्त साहब ने सभी नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने की पाबंदी लगा दी और साथ ही कहा कि सारे मामले की अकाल तख्त जांच कराकर जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।