अमृतसर में हादसा / बारिश में गिरी घर की छत, मलबे में दबने से पति-पत्नी और दो जुड़वां बच्चों की मौत

हादसे में अजय कुमार, पत्नी मर्मी और 6 महीने के दो जुड़वां बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक बच्ची को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसे उपचार के बाद छुट्टी करवा दी गई है। उधर शुक्रवार को पुलिस मामले के संबंध में जरूरी कार्रवाई में जुटी है।

  • अमृतसर जिले के गांव मूले चक्क में शुक्रवार सुबह हुआ हादसा, मारे गए बच्चे सिर्फ 6 महीने के ही थे

अमृतसर. अमृतसर में गुरुवार देर रात बारिश के बीच मकान की छत गिरने से एक परिवार मलबे में दब गया। इस हादसे में पति-पत्नी और 6 महीने के दो जुड़वां बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद यहां आसपास के लोगों ने जुटकर राहत कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी।

मलबे में दबा बेड, जिस पर परिवार सोया हुआ था।

दुर्घटना जिले के गांव मूले चक्क में गुरुवार रात करीब ढाई बजे उस वक्त घटी, जब यहां अजय कुमार का परिवार सोया हुआ था। अचानक जोरदार आवाज के घर की छत गिर गई। इस घटना में परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। पता चलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर जरूरी कागजी कार्रवाई करती पुलिस।
हादसे में अजय कुमार, पत्नी मर्मी और 6 महीने के दो जुड़वां बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक बच्ची को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसे उपचार के बाद छुट्टी करवा दी गई है। उधर शुक्रवार को पुलिस मामले के संबंध में जरूरी कार्रवाई में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.