अमृतसर में घर में घुसे लुटेरे तो बच्ची ने दिखाई हिम्मत, बाथरूम में छिप फोन कर बुलाए पड़ोसी

अमृतसर में एक घर में हथियारबंद लुटेरे घुस गए। 11 वर्षीय बच्ची ने हिम्मत दिखाई और बाथरूम में छिपकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दे दी। लोग एकत्र हुए तो लुटेरे फरार हो गए।

अमृतसर। भाई मंझ सिंह रोड पर स्थित माता गंगा जी नगर में चार नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों के घर में घुसते ही 11 साल की बच्ची मोबाइल लेकर बाथरूम में छिप गई। उसने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी। घर के बाहर जब पड़ोसी इकट्ठा हुए तो लुटेरे गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। इस दौरान अर्शप्रीत सिंह नाम के एक युवक को गोली लगने से वह घायल हो गया। लुटेरे घर से चालीस हजार रुपये नकद और चार मोबाइल लूटकर ले गए हैैं। घटना वीरवार सुबह की है।

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एडीसीपी (वन) सरताज सिंह चाहल, एसीपी मंगल सिंह और थाना प्रभारी परनीत ढिल्लों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले तो फुटेज में आरोपित भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

माता गंगा जी नगर में रहने वाले राजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी घर के बाहर ही करियाना की दुकान है। वीरवार सुबह घर में उनकी मां हरभजन कौर, पत्नी और बेटी दमनप्रीत कौर मौजूद थीं। इस बीच एकाएक चार नकाबपोश युवक उनकी दुकान के रास्ते घर में पहुंच गए। लुटेरों के हाथ में पिस्तौल और दातर थे। एक लुटेरे ने घर के अंदर पहुंचते ही अलमारियों की चाबियां मांगनी शुरू कर दीं। जब उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

उन्होंने डर के मारे अलमारी की चाबियां लुटेरों के सुपुर्द कर दीं। देखते ही देखते लुटेरों ने अलमारी से चालीस हजार रुपये और चार मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। इसी दौरान उनकी 11 साल की बेटी किसी तरह लुटेरों से बचती हुई मोबाइल लेकर बाथरूम में चली गई। वहां से उसने रिश्तेदारों व पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

कुछ देर बाद उनके घर के बाहर उनका रिश्तेदार अर्शप्रीत सिंह और पड़ोसी एकत्र होने शुरू हो गए। भीड़ जुटती देख लुटेरे गोलियां चलाते हुए वहां भाग गए। इस बीच एक गोली अर्शदीप सिंह की टांग पर जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। एसीपी मंगल सिंह ने बताया कि जांच जारी है। घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं, लुटेरे पीडि़त परिवार के परिचित थे। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.