जेईई मेन की परीक्षा में बठिंडा के पुलकित गोयल ने देश भर में हासिल किया 100 पर्सेंटाइल के साथ पहला रैंक
-पहले तीन सेशन में मनमुताबिक अंक नहीं मिले को परीक्षा का चौथा सेशन भी अटेंमपट किया, लक्ष्य था देश का नंबर वन बनने का
बठिंडा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने आखिरकार जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम के साथ, एनटीए ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले 18 छात्रों की सूची भी जारी की है। सत्र 4 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले और एआईआर में देश भर में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्रों में बठिंडा का पुलकित गोयल भी शामिल हैं, जो सभी जेईई मेन 2021 सेशन के में अपीयर हुए लेकिन दाखिला न लेकर देश की टाप आईआईटी इंस्टीच्यूट में दाखिला लेने का सपना लेकर अंतिम अटेंमट में शीर्ष पर रहकर अपना लक्ष्य हासिल किया।
National Testing Agency (NTA) releases JEE Main results; 44 candidates get 100 percentile, 18 candidates on rank 1 pic.twitter.com/GO8vEfaZCd
— ANI (@ANI) September 14, 2021
पंजाब के बठिंडा शहर में नामदेव रोड पर रहने वाले पुलकित गोयल पूरे समय ऑनर्स के छात्र रहे हैं। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, आईआईटी से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के सपने के साथ, पुलकित का पहला लक्ष्य जेईई मेन्स 2021 को क्रैक करना था। संयोग से, उन्होंने पहले प्रयास में ऐसा किया। जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र में पुलकित ने 99.88 पर्सेंटाइल हासिल किया। यह स्कोर उसे जेईई एडवांस में पास कराने के लिए काफी था, लेकिन वह इस स्कोर से संतुष्ट नहीं थे। इसके चलते वह मार्च सत्र में फिर से जेईई की परीक्षा दी और अपने स्कोर को 99.92 तक सुधारा लेकिन इसमें भी संतुष्टी नहीं मिलने पर तीसरे प्रयास में भी उन्हें 99.99 का उच्च प्रतिशत स्कोर मिला लेकिन वह अपने सपने से सिर्फ एक निशान दूर थे। जो, उसने सेशन 4 में पूर किया। समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता का परिणाम उसे तब मिला जब उन्होंने संपूर्ण 300 अंक के साथ 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर देश भर में नंबर वन रहने का लक्ष्य पूरा कर लिया। न केवल वह शीर्ष पर्सेंटाइल प्राप्त करने में सफल रहा बल्कि उसने अपने नाम पर जेईई मेन 2021 रैंक 1 का टैग भी लगवा लिया।
साल 2003 में जन्मे पुलकित शुरू से ही महेनती व अपनी पढ़ाई व लक्ष्य के प्रति समर्पित छात्र रहा। उसने 12वीं कक्षा में 94.8% और 10वीं में 98.6% अंक प्राप्त किए। उनके पिता विजय कुमार गोयल एक व्यवसायी हैं जबकि उनकी माँ एक गृहिणी हैं। शहर के नामदेव रोड में रहने वाले पुलकित गोयल ने अपनी दसवीं तक की परीक्षा सेंट जेवियर स्कूल से हासिल क जबकि जमा दो की परीक्षा सनावर स्कूल से हासिल की है। वही इसके बाद जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए एलन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा में नियमित कक्षा में दाखिल लिया। वह अपनी सफलता का श्रेय एलन में अपने शिक्षकों को देते हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा सितंबर में समाप्त हुए जेईई मेन 2021 के चौथे चरण यानि मई सेशन की परीक्षाओं के परिणाम चेक करने लिंक आज, 15 सितंबर 2021 को एक्टिव कर दिया गया है। एनटीए द्वारा जेईई मेन सेशन 4 रिजल्ट 2021, स्कोर कार्ड और रैंक जानने के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया गया है। जहां से उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर अपना परिणाम देख सकते हैं इसके साथ ही, उम्मीदवार परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अपना स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और कटेगरी रैंक भी जान सकते हैं।
दूसरी तरफ, शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेशन 4 की परीक्षा में 44 स्टूडेंट्स को 100 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि 18 उम्मीदवारों को रैंक 1 प्राप्त हुई है।
14 या 15 सितंबर को होने थे जारी
जेईई मेन सेशन 4 रिजल्ट 2021 की घोषणा की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार कल, 14 सितंबर को या आज, 15 सितंबर तक समाप्त होने की जानकारी दी गयी थी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2021 यानि जेईई मेन 2021 आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मई 2021 की प्रस्तावित लेकिन कोरोना महामारी के चलते अगस्त के आखिरी सप्ताह से 1 सितंबर तक आयोजित किये गये चौथे चरण की परीक्षा के नतीजों की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जाएगी। साथ ही, चौथे चरण की परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी की जाएगी।
फोटो सहित-बीटीडी-1-पुलकित गोयल।