मोहाली। सीबीएसइ की फाइनल परीक्षाओं की डेट घोषित करने के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) जल्द परीक्षाओं की डेट की घोषण कर सकती है। पीएसइबी के चेयरमैन डा. योगराज शर्मा ने दैनिक जागरण को बताया कि परीक्षाएं मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में करवाई जाएगी। जल्द से जल्द इस की जानकारी स्टूडेंट्स को दे दी जाएगी। डा योगराज ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। नववर्ष के पहले दिन बोर्ड कर्मचारियों के लिए फिर से बस सेवा को बहाल कर दिया गया।
डा. योगराज ने कहा कि कोविड से बहुत कुछ सीखने को मिला है। लेकिन जो शिक्षा कक्षाओं में बैठ कर मिल सकती है, वह आनलाइन नहीं ली जा सकती। क्योंकि क्लास में शिक्षा लेने का एक अलग मजा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी बोर्ड का काम बेहतर तरीके से चला। पैंतीस हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की परीक्षाएं करवाई गई। इसके साथ साथ कर्मचारियों को वेतन समय पर दिए गए। कोविड स्टूडेंट्स के साथ साथ कर्मचारियों व अलग अलग विभागों को एक नई सीख देकर जा रहा है। उम्मीद है कि इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।
चेयरमैन पीएसइबी ने कहा कि इस बार पंजाब के स्टूडेंट्स को किताबें समय पर मिले, इसको लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पंजाब में कौन-कौन से सेंटर संवेदनशील और अति संवेनशील है। इसकी सूचियों को थोड़ा बदला जाएगा। जहां पर नकल के मामले ज्यादा हुए होंगे, वहां पर इस बार सेंटर नहीं बनेंगे। नकल को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। हालांकि इस बार स्टूडेंट्स ने स्कूल में कम और आनलाइन कक्षाएं ज्यादा लगाई हैं। इसलिए परीक्षाओं में बेहतर करने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी।