बठिंडा में पीआरटीसी कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए, 9 कर्मचारियों सहित 72 नए मामले आए सामने

दूसरी तरफ सेहत विभाग के लिए बसों में सफर करने वाले व उक्त कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने सभी पीआरटीसी डिपो को हिदायत दी है कि वह बसों में सरकार की तरफ से तय मापदंडों का सख्ती से पालना करे इसमें सभी सवारियों के साथ बस के ड्राइवर व कंडक्टर के लिए मास्क पहनना लाजमी किया है वही अगर कोई सवारी बिना मास्क के पकड़ी जाती है तो इसके लिए कंडक्टर को जिम्मेवार माना जाएगा।

0 990,158

बठिंडा. शुक्रवार को बठिंडा में 73 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिसमें चिंताजनक बात यह है कि प्रतिदिन लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जा रहे पीआरटीसी के कर्मी भी इसकी चपेट में आ गए है। एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर सहित पीआरटीसी के 9 कर्मचारी कोरोना की चपेट में ए है। इसमें पांच कंडक्टर और दो ड्राइवर शामिल है जिसके चलते पीआरटीसी को कई रुटों पर अपनी बस बंद करनी पड़ रही है। फिलहाल इन कर्मचारियों के संपर्क में आए अन्य कर्मियों के साथ बसों में सवारी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। दूसरी तरफ सेहत विभाग के लिए बसों में सफर करने वाले व उक्त कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है।

दूसरी तरफ राज्य सरकार ने सभी पीआरटीसी डिपो को हिदायत दी है कि वह बसों में सरकार की तरफ से तय मापदंडों का सख्ती से पालना करे इसमें सभी सवारियों के साथ बस के ड्राइवर व कंडक्टर के लिए मास्क पहनना लाजमी किया है वही अगर कोई सवारी बिना मास्क के पकड़ी जाती है तो इसके लिए कंडक्टर को जिम्मेवार माना जाएगा। फिलहाल सरकार की हिदायतो के बावजूद बसों में तय क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने और बस में बिना मास्क के सफर करने की शिकायते लगातार आ रही है। फिलहाल अब पीआरटीसी स्टाफ के कोरोना पोजटिव आने के बाद प्रशासन के साथ सरकार की चुनौती बढ़ गई है। दूसरी तरफ जिले में सेंट्रल जेल बठिंडा में सात लोग, गेस्ट हाउस नजदीक रामा मंडी में एक, नजदीक गुरुद्वारा साहिब पीपली में दो, नजदीक पंजाब नेशनल बैंक रामसर में दो, नजदीक वाटिका मंदिर रामा में एक, खालसा कालोनी रामा में एक, रिफायनरी रामा में एक, एचएमईएल टाउनशीप कालोनी रामा में दो, बालाजी कालोनी रामा में तीन व मदन टैंट हाउस के पास रामा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

इसी तरह आदेश अस्पतल में तीन, अकलिया जलाल में एक, पुलिस स्टेशन भगता में एक, सिरकी बाजार में एक, गोनियाना मंडी में एक, सेंट्रल जेल बठिंडा में 6, माडल चाउन फेस तीन व एक में दो, अजीत रोड में एक, जुझार सिंह नगर में एक, अमरपुरा बस्ती गली नंबर 2 में एक, पुखराज कालोनी गली नंबर 7 में एक, थर्मल कालोनी में एक, बठिंडा शहर में एक, ग्रीन एवन्यू में एक, घुद्दा में एक, बसंतपुरी हरियाणा में एक, गोनियाना मंडी में एक, आर्मी क्षेत्र में 10, पटेल नगर में दो, एयरफोर्स में तीन व गुरु की नगरी में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। गत वीरवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 90 नए केस कोरोना पोजटिव सामने आए थे। इस तरह से जिले में अब तक 4570 कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं जबकि 2700 लोग ठीक होकर घरों को वापिस लौट चुके हैं। इसी दौरान कोरोना से 85 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.