पंजाब विधानसभा सेशन में बेरोज़गार बीएड अध्यापकों ने विधायकों को भेजे मांग पत्र

बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर संकेतक चार्ट-दिखाकर जताया विरोध

0 990,087

बठिंडा. विधानसभा सेशन के दौरान बेरोजगारी और पंजाब के स्कूली शिक्षा ढांचे को लेकर अपनी मांगों को लेकर टैंट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन की इकाई बठिंडा की तरफ से भुच्चो के नजदीक स्थित टोस-प्लाज़ा के पास प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अध्यापकों ने अपनी मांगों सम्बन्धित चार्ट लेकर सरकार से इन पर जल्द विचार करने व विधायकों को विधानसभा में इन मांगों को उठाने की मांग रखी गई। इसके इलावा करीब एक दर्जन विधायकों को सोशल-मीडिया के माध्यम से मांग-पत्र भेजे गए।

यूनियन के प्रांतीय नेता युद्धजीत सिंह, तजिन्दर मानांवाला, गुरप्रीत पक्का कलां, हरदीप बठिंडा, गुरजिन्दर अबोहर, उपकार मलोट, जसकरन दोदा और सन्दीप मलोट ने बताया कि यूनियन की तरफ से कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों के विधायकों के साथ मास्टर-काडर की असामियों में वृद्धि और भर्ती के लिए उम्र सीमा 37 से 42 साल करने सम्बन्धित मुद्दों को लेकर याद पत्र भेजे। नेताओं ने कहा कि टैंट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक 2 सालों से संघर्ष कर रहे हैं और पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से निकालीं मास्टर-काडर की 3282 असामियों के अंतर्गत सामाजिक शिक्षा की 54, पंजाबी की 62 और हिंदी की केवल 52 असामियां ही निकालीं गई हैं, जबकि इन विषयों के करीब 30 से 35 हजार उम्मीदवार टैंट पास हैं। दूसरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में 3 लाख से अधिक नए छात्रों का विस्तार हुआ है। नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित उम्र सीमा निकाल चुके हैं। उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 37 से 42 साल करवाने की पंजाब सरकार से माँग की गई है। वही अलग-अलग विधायकों ने यूनियन की मांगों के लिए आवाज उठाने का भरोसा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.