न्यूयॉर्क / कराची के पूर्व मेयर ने कहा- पाकिस्तान में दशकों से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा
कराची के पूर्व मेयर वासे जलील ने कहा- हम पाक में अल्पसंख्यकों की स्थिति से दुनिया को अवगत कराना चाहते हैं,मुहाजिर कार्यकर्ता कहकशां हैदर की मोदी-ट्रम्प से अपील- हमें पाक सेना और आईएसआई से बचाएं
न्यूयॉर्क. कराची के पूर्व मेयर ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और मुहाजिरों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में गुरुवार को कहा कि दशकों से इन लोगों (मुहाजिरों) पर जुल्म हो रहा है। वहीं, एक महिला मुहाजिर कार्यकर्ता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से अपने समुदाय को बचाने का आग्रह किया। कार्यकर्ता ने कहा कि पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।
कराची के पूर्व मेयर वासे जलील ने भी कहा कि बीते कुछ दशकों में पाकिस्तान में 25 हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक लोग मारे जा चुके हैं। हजारों लापता हुए हैं। हम पाकिस्तान में अपनी स्थिति से दुनिया को अवगत कराना चाहते हैं।
‘पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए’
मुहाजिर कार्यकर्ता कहकशां हैदर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए। उसे दी जा रही सभी वित्तीय सहायता रोक देना चाहिए। यह आतंक का देश है। पाक पूरी दुनिया में आतंकवाद फैला रहा है। मोदी और ट्रम्प से गुजारिश है कि हमारे समुदाय को बचाने में मदद करें।’’
‘हजारों अल्पसंख्यकों को मारा गया’
हैदर ने कहा कि देश में हजारों लोग मारे जा रहे हैं। कई लोग जेल में हैं और वे सभी सिंधी, मुहाजिर, बलूच, शिया, हिंदू, सिख, ईसाई हैं। पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों का कब्रिस्तान बनाया गया है। हम संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में शामिल होने आए विश्व नेताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए न्यूयॉर्क में प्रदर्शन करेंगे।
‘पाकिस्तान मानवता पर एक धब्बा है’
न्यूयॉर्क में फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के केंद्रीय परिषद के सदस्य शम्स बलोच ने कहा कि हमारा उद्देश्य दुनिया के सामने पाकिस्तान के असली चेहरे को उजागर करना है। हम दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान मानवता पर एक धब्बा है।