Pro Kabaddi League 2019: कल से शुरू हो रहा है सातवां सीजन, 12 टीमों में तीन महीने तक चलेगा खिताबी घमासान

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 20 जुलाई यानि कल से शुरू हो रहा है. कल पहला मैच तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा.लीग का पहला मैच हैदराबाद के गजीबाउली स्टेडियम (Gachibowli Indoor Stadium) में खेला जाएगा.

0 832,678

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीगका सातवां सीजन आगाज के लिए तैयार है. ‘टूर्नामेंट के पहले दिन यानि कल दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा भिड़ेगी तो वहीं दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स का सामना तीन बार की विजेता पटना पाइरेट्स से होगा. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा.

 

कितनी टीमें और कितने खिलाड़ी

 

तीन महीनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों के 441 खिलाड़ी भाग लेंगे जो खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगे. इन टीमों को करीब 2 महीने पहले 8 और 9 अप्रैल को हुए ऑक्शन में फाइनल किया गया था. 441 खिलाड़ियों में से कुल 388 घरेलु खिलाड़ी हैं और 53 विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

 

कहां-कहां खेला जाएगा मैच

 

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 7 के मुकाबले 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इन शहरों में हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. जो 12 टीमें किताब के लिए आपस में बिड़ेगी उनके नाम हैं- बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, हरयाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरेट्स, पुणेरी पल्टन, तमिल थलाईवा, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा, और यू.पी. योद्धा.

 


कौन-कौन जीत चुका है खिताब

  • 2014 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को मात देकर खिताब जीता था
  • 2015 में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को मात देकर खिताब जीता था
  • 2016 (जनवरी) में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को मात देकर खिताब जीता था
  • 2016 (जून) में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर खिताब का बचाव किया था.
  • 2017 में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंटस को मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता
  • 2018 में यानि पिछले सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंटस को मात देकर पहली बार खिताब जीता.

प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत 20 जुलाई से हो जाएगी. इस बार भी 12 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. हर टीम की तरह पुणेरी पलटन की टीम भी इस बार जीते के इरादे से उतरेगी. पुनेरी पलटन एक नई रणनीति के साथ नजर आएगी. प्रो कबड्डी लीग के पहले दो सीजन में पुणे की टीम सबसे नीचले पायदान पर रही थी. इसके बाद अगले तीन सीजन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. हालांकि पिछले यानि छठे सीजन में टीम एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही.

 

पिछले सीजन की बात करें तो टीम ने 22 मैचों में सिर्फ आठ में जीत दर्ज की थी जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. दो मैच टाई रहे थे और टीम का विनिंग परसेंट 36.04 था. 20 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी कबड्डी लीग में इस बार टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. इस बार टीम ने दिग्गज अनूप कुमार को बतौर कोच अपने साथ जोड़ा है. अब तक खिताब से महरूम रही पुनेरी पलटन को स्टार खिलाड़ी नितिन तोमर और कोच अनूप कुमार की जोड़ी से काफी उम्मीदें रहेंगी.

 

टीम के रेडिंग विभाग की बात करें तो पुनेरी पलटन ने नितिन तोमर, मंजीत, दर्शन कादियान, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार और इमाद सेदाघाट निया को शामिल किया है. निश्चित ही नितिन तोमर पलटन के रेडिंग विभाग की अगुवाई करेंगे. वह टीम के सबसे काबिल रेडर हैं और उनके नाम 53 मैचों से 377 रेड पॉइंट्स हैं.

 

वहीं टीम के डिफेंडर भी कमाल के हैं. टीम में कुल सात डिफेंडर हैं, उनके नाम गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, जाधव शाहजी, दीपक यादव, शुभम शिंदे और ईरानी हादी ताजिक हैं. टीम के प्रदर्शन में इनकी भूमिकरा काफी महत्वपूर्ण होगी.

 

पुणेरी पलटन:

 

रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मनजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया.

 

डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी.

 

ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.