Pro Kabaddi 2019: सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से , पटना पाइरेट्स लीग की सबसे सफल टीम, तीन बार खिताब अपने नाम किया
Pro kabaddi का बुखार फैंस पर चढ़ता जा रहा है. सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. हर फैंस अपने टीम को जीतते देखना चाहते हैं. फैंस चाहते हैं कि कप पर कब्जा उनकी टीम ही करें. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैंस हर कोशिश में भी जुटे हुए हैं.
नई दिल्लीः प्रो कबड्डी 2019 के उद्धाटन का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है दर्शकों में काफी रोमांच देखने को मिल रही है. फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. इस सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी. कोई मैदान तक पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाना चाहता है तो कई सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा है. फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम इस बार कप पर कब्जा जामाए और जश्न का मौका मिले. अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए खिलाड़ी भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
सभी रेडर खिलाड़ी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा सफल रेड मारा जाए और अपनी टीम के लिए प्वाइंट्स जुटाए जाए. ऐसे में फैंस के लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सफल रेड मारे थे.
अगर बात करें पिछले सीजन में सबसे ज्यादा सफल रेड मारने की तो बेंगलूरु बुल्स के खिलाड़ी पवन कुमार सहरावत ने बाजी अपने नाम कर ली थी. पवन सहरावत ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 209 सफल रेड मारे थे.
दूसरे नंबर पर पटना पैंथर्स के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल रहे थे. प्रदीप नरवाल ने 21 मैच खेलकर 185 सफल रेड मारे थे. तीसरे नंबर पर रहे थे अजय ठाकुर. अजय ठाकुर ने 22 मैच खेलकर 177 सफल रेड मारे थे. अजय ठाकुर तमिल तलैवास की ओर से छठे सीजन में खेल रहे थे.
अगर बात करें चौथे नंबर की तो सिद्धार्थ देसाई ने 21 मैच खेलकर 169 सफल रेड मारे थे. सिद्धार्थ देसाई छठे सीजन में यू मुंबा की ओर से खेल रहे थे. वहीं पांचवे नंबर पर दीपक निवास हुड्डा थे. जिन्होंने 22 मैच खेलकर 162 सफल रेड मारे थे. दीपक निवास हुड्डा पिंक पैंथर्स जयपुर कि ओर से खेल रहे थे. टॉप चार खिलाड़ी छठे सीजन में टीम की ओर से रेडर के तौर पर खेले थे तो वहीं दीपक निवास हुड्डा ऑल राउंडर के तौर पर खेल रहे थे.
किस रेडर खिलाड़ी ने पिछले सीजन में जुटाए थे सबसे ज्यादा प्वाइंट
प्रो कबड्डी 2019 का खुमार दर्शकों पर धीरे-धीरे चढ़ना शुरू हो गया है. सभी टीमों के फैंस खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए टिकट खरीदने लगे हैं. फैंस की कोशिश है कि न सिर्फ बाहर बल्कि मैदान के अंदर पहुंचकर भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया जाए. फैंस चाहते हैं कि इस बार उनकी टीम बाजी मारे साथ ही उनके पसंद के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट हासिल करें. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन में किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेलकर प्वाइंट अर्जित किए थे.
पिछले सीजन में बेंगलूरु बुल्स के खिलाड़ी पवन कुमार सहरावत ने सबसे ज्यादा मैच खेले थे. सहरावत ने 24 मैच खेलकर 282 अंक अर्जित किए थे. दूसरे नंबर पर रहे थे प्रदीप नरवाल. प्रदीप नरवाल पटना पैंथर्स की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने 21 मैच खेलकर 233 अंक जुटाए थे.
तीसरे नंबर पर यू मुंबा टीम के खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई थे. जिन्होंने कुल 21 मैच खेले थे और अपने लिए 221 अंक जुटाए थे. वहीं दीपक निवास हुड्डा ने 22 मैच खेलकर 208 अंक जुटाए थे. दीपक हुड्डा जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से पिछले सीजन में खेल रहे थे. अंक तालिका में वह वह चौथे नंबर पर रहे थे.
पांचवें नंबर पर बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी मनिंदर सिंह थे. मनिंदर ने 22 मैच खेलकर 206 अंक जुटाए थे. ये सभी पांचो अपनी-अपनी टीम के रेडर प्लेयर थे.
पटना पाइरेट्स लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, जानें- कितनी बार किस टीम ने कप पर जमाया है कब्जा
महज चार दिनों बाद प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का आगाज हो जाएगा. सभी टीमों की कोशिश है कि फाइनल मैच जीतकर कप को अपने कब्जे में लिया जाए. फैंस पर कबड्डी का फीवर अभी से चढ़ने लगा है. ऐसे में सभी टीमों के फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार उनकी टीम ही कप जीतेगी.
साल 2014 से शुरू हुआ प्रो कबड्डी का यह सीजन लगातार जारी है. पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराकर कप पर कब्जा जमाया था. वहीं दूसरे सीजन 2015 में यू मुंबा की टीम दोबारा फाइनल में पहुंची और कप जीतने में कामयाब रही. दूसरे सीजन में यू मुंबा ने बेंगुलुरू बुल्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.
पटना पाइरेट्स की टीम लगा चुकी है जीत की हैट्रिक
साल 2016 में प्रो कबड्डी का तीसरा और चौथा दोनों सीजन खेला गया जबकि 2017 में पांचवा सीजन खेला गया. इन तीनों सीजन में पटना पाइरेट्स ने लगातार जीत दर्ज की थी. तीसरे सीजन में यू मुंबा, चौथे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स और पांचवे सीजन में गुजरात जाइंट्स रनर अप रही थी.
छठे सीजन में एक बार फिर गुजरात जाइंट्स फानल में पहुंची लेकिन बेंगलुरू बुल्स ने उसे हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. अगर इन छह सीजनों को देखें तो पटना की टीम ने सबसे अधिक 3 बार खिताबी जीत हासिल की है. जबकि जयपुर, मुंबई और बेंगलुरू की टीम ने एक एक बार फाइनल में जीत दर्ज की है.
बता दें कि सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. इस सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी.
कौन हैं पिछले टूर्नामेंट के टॉप 3 ऑल राउंडर, रेडर और डिफेंडर
टॉप 3 ऑलराउंडर
इस सीजन में जिन ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर मुख्य रुप से लोगों की नजर है उनमें से दीपक निवास हुड्डा हैं. वह छठे सीजन में 208 अंक पाकर वह पहले नंबर पर थे. हुड्डा जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी हैं.
पिछले सीजन में दूसरे नंबर पर मिराज शेख 97 अंकों के साथ हैं. मिराज शेख दबंग दिल्ली टीम से खेल रहे हैं. तो वहीं तीसरे नंबर पर रान सिंह हैं. रान सिंह के पास कुल 71 प्वाइंट हैं. वह तमिल तलैवास टीम के खिलाड़ी हैं.
टॉप 3 रेडर
प्रो कबड्डी के 7वें सीजन में मुख्य तौर पर जिन टॉप रेडर खिलाड़ियों पर नजर है उनमें से पहले नंबर पर बेंगलूरू बुल के पवन कुमार सेहरावत है. 271 प्वाइंट के साथ वह पिछले टूर्नामेंट में टॉप रेडर रहे थे. वहीं 233 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल बने हुए हैं. 218 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर तेलगू टाइटन्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई हैं.
टॉप 3 डिफेंडर
अगर बात करें टॉप डिफेंडर की तो छठे सीजन में 100 अंक अर्जित कर नीतेश कुमार टॉप पर बने हुए हैं. नीतेश यूपी योद्धा टीम के खिलाड़ी है. टॉप डिफेंडर में दूसरे नंबर पर प्रवेश भैंसवाल 84 अंको के साथ बने हुए हैं. वहीं फैसल अलतराचरी 83 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.
बता दें कि सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. इस सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी.
तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स के कप्तान बोले- इस बार खुद को साबित करने का वक्त है
तीन बार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स टीम बीते सीजन में चौथी बार खिताब से चूक गई थी, लेकिन आगामी सातवें सीजन में पटना एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिबद्ध है. टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने कहा है कि इस बार उनकी टीम दोबारा चैम्पियन बनने की कोशिश करेगी लेकिन इसे लेकर न ही उन पर और न ही टीम पर किसी तरह का दबाव है क्योंकि वह यह मानते हैं कि यह दबाव में आने का नहीं बल्कि खुद को साबित करने का वक्त है.
पटना की टीम इस समय ग्रेटर नोएडा में अभ्यास शिविर मे मेहनत कर रही है और अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने में लगी हुई है. प्रदीप ने कहा कि बेशक टीम पिछली बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो लेकिन इस बार अपनी कमजोरियों पर काम कर वे दोबारा चैम्पियन बनने के लिए पहले से ज्यादा प्रतिबद्ध हैं.
आईसीसी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सातवां सीजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन बाद 20 जुलाई से शुरू होगा। प्रो कबड्डी लीग के मैच इस बाद आधे घंटे पहले शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। पीकेएल के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
सीजन 6 में बेंगलुरु बुल्स ने मारी बाजी
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु बुल्स ने और गुरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया था। बेंगलुरु ने पवन शेरावत के 22 रेड पॉइंट्स की बदौलत रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 38-33 से हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया।
सीजन 5 में पटना पाइरेट्स ने लगाई हैटट्रिक
पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के फाइनल में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर खिताब की हैटट्रिक पूरी की। पटना ने गुजरात को फाइनल में 55-38 से मात दी। पटना पाइरेट्स की टीम तीन बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम है।
सीजन 4 में पटना पाइरेट्स ने रचा इतिहास
प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम ने इतिहास रच दिया और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। पटना ने चौथे सीजन के फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से हरा दिया।
सीजन 3 में पटना ने जीता था पहला खिताब
प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया। पटना की टीम ने फाइनस मुकाबले में यु मुंबा को 31-28 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। पटना के लिए इस सीजन में प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
यू मुंबा ने जीता था दूसरे सीजन का खिताब
यू मुंबा की टीम ने पहले सीजन के प्रदर्शन को सुधारते हुए दूसरे सीजन में खिताब पर कब्जा किया। अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा ने फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराया था।
सीजन एक में पिंक पैंथर्स ने रचा इतिहास
प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन का आयोजन साल 2014 में हुआ था और सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने इतिहास रचते हुए पहले खिताब पर कब्जा किया था। जयपुर ने फाइनल मुकाबले में यू मुंबा को 35-24 के अंतर से हराया था।