मंदी को लेकर फूटा प्रियंका गांधी का गुस्सा, कहा- अर्थव्यवस्था को चौपट कर मौन बैठी है सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सरकार) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रियंका ने केंद्र की भाजपा सरकार पर यह प्रहार किया है.

0 999,169

नई दिल्ली:  मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और देश में मंदी के हालातों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है.  प्रियंका ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था चौपट कर के मौन बैठी हुई है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की विकट स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सरकार) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रियंका ने केंद्र की भाजपा सरकार पर यह प्रहार किया. कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था चौपट, मौन बैठी है सरकार. संकट में हैं कम्पनियाँ, ठप्प हो रहा व्यापार.” उन्होंने ‘100 दिन कोई विकास नहीं’ हैशटैग के साथ किये इस ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से, करके कपट…जन-जन से छुपा रहे देश की हालत विकट.”

इससे पहले शनिवार को प्रियंका ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है जो कई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ‘बर्बादी का जश्न’ की तरह है. उन्होंने यह दावा भी किया कि हर जगह से नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है. लेकिन ऑटो, परिवहन , खनन क्षेत्रों को तो यह जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा.’

प्रियंका ने कहा, ‘हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं.’ इससे पहले प्रियंका ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी सरकार की ओर से जोर का ‘झटका’ लगा है. यूपी सरकार ने बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में अधिकतम 60 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की कई है, वहीं, किसानों की बिजली 15 फ़ीसदी महंगी हो गई है.’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.