BJP पर बरसीं प्रियंका, बेलगाम सांसदों पर कार्रवाई नहीं करने पर घेरा

प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव जीतकर भाजपा के नेताओं को जनता की सेवा करनी थी लेकिन वो कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं. कोई सत्ता की हनक में बल्ले से पीटता है, तो कोई टोल शुल्क मांगने पर फाइरिंग कर लाठी डंडे चलाता है.

0 893,436

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. यूपी के आगरा में एक टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई के लिए बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद आज (रविवार) कहा कि बीजेपी अपने सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, चुनाव जीतकर भाजपा के नेताओं को जनता की सेवा करनी थी लेकिन वो कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं. कोई सत्ता की हनक में बल्ले से पीटता है, तो कोई टोल शुल्क मांगने पर फाइरिंग कर लाठी डंडे चलाता है.

बता दें कि आगरा में इनर रिंग रोड पर स्थित एक टोल बूथ से सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें इटावा से सांसद कठेरिया के सुरक्षा गार्ड को एक टोल कर्मी की पिटाई करते और हवा में फायरिंग करते देखा गया.

सूत्रों के अनुसार, टोल प्लाजा कर्मी ने सांसद के काफिले में शामिल सभी वाहनों के लिए टोल शुल्क मांगा था. बाद में पीड़ित ने एतमादपुर पुलिस थाने में सांसद और उनके गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगरनिगम के एक अधिकारी की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी. जिसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 3 दिनों बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.