G-20 समिट: जापान दौरे पर PM, लगे मोदी-मोदी के नारे, थोड़ी देर में शिंजो आबे से मुलाकात

जापान के ओसाका शहर में G-20 शिखर सम्मेलन 27-29 जून के बीच होगा. पीएम मोदी आज मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात करेंगे. इसमें आपसी कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर बात होने की संभावना है. पीएम शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे.

0 876,731

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच गए हैं. ओसाका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की सहित अन्य 10 देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ब्रिक्स यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा वह रिक यानी रूस-चीन-भारत के नेताओं के साथ भी बातचीत करने वाले हैं.पीएम मोदी गुरुवार सुबह जब जापान के ओसाका में होटल स्विसोटल ननकई पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत. इस दौरान पीएम भी लोगों से मुलाकात करते नजर आए. लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. वहीं, एक बच्चे ने पूछा कि आप कैसे हैं तो पीएम मोदी ने हंसकर बच्चे की बात का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से हाथ भी मिलाया.

ओसाका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विश्वनेताओं से मुलाकात

G-20 शिखर सम्मेलन 27-29 जून के बीच होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान G-20 बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विश्वनेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान आतंकवाद और व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ट्रंप 27 जून को जपान के लिए रवाना होंगे. भारत में हाल में हुए आम चुनावों के बाद मोदी और ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात होगी.

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया

पीएम मोदी का ओसाका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया और मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के बाद साढ़े तीन बजे भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे. जी-20 समिट के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर खास जोर रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी जी-20 समिट में 10 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

  • जी-20 समिट में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका हिस्सा ले रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बात होगी.
  • ओसाका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.