जब रिश्वत के पैसे के लिए आपस में भिड़ गए दो पुलिसवाले और फिर…

प्रियंका के सामने ही कार्यकर्ता पत्रकार के साथ गुंडई करता रहा, लेकिन प्रियंका गांधी ने उन्हें रोका तक नहीं और बिना कुछ बोले वहां से निकल गईं.

0 921,287

 

प्रयागराज। आपने पुलिसवालों के रिश्वत लेने की खबर तो खूब सुनी होगी. लेकिन यूपी के प्रयागराज में रिश्वत के पैसे को लेकर जो हुआ वो जानकर हैरान हो जाएंगे. प्रयागराज में रिश्वत के पैसे में हिस्सेदारी को लेकर दो पुलिसवाले ही आपस में भिड़ गए और दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चला दिए. रिश्वत के लिए पुलिसवाले के इस तरह झगड़ा करने की पूरी घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

 

रिश्वत के लिए दो पुलिसवालों का इस कदर झगड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो गई जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए.

जब रिश्वत के पैसे के लिए आपस में भिड़ गए दो पुलिसवाले और फिर...

प्रयागराज के एसपी (अपराध) आशुतोष मिश्रा ने फौरन रिश्वत के लिए लड़ने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इस वाकये को लेकर उन्होंने बताया कि यह एक दिन पहले की घटना है जहां रिश्वत के पैसों को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए थे. इतना ही नहीं इस मामले में एसपी आशुतोष मिश्रा ने जांच के आदेश भी दिए हैं.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिसवालों पर रिश्वत लेने के लिए परेशान करने या फिर किसी कानूनी पचड़े में फंसा देने की धमकी देकर लोगों से पैसा वसूलने का आरोप लगा हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिस वाले बेखौफ होकर घूस का पैसे लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.