रजनीकांत के राजनीति में आने से मना करने पर फैंस दुखी, मनाने के लिए चेन्नई में प्रदर्शन

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने से मना करने से उनके फैंस दुखी हैं और उनको मनाने के लिए प्रदर्शन किया। दिसंबर के आखिर में उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर राजनीति में इंट्री न करने की बात कही थी।

0 999,229

चेन्नई, एएनआइ। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने से मना करने से उनके फैंस दुखी हैं और उनको मनाने के लिए प्रदर्शन किया। चेन्नई पुलिस ने रविवार को वल्लुवर कोट्टम में प्रदर्शन करने के लिए रजनीकांत फैन क्लब के सदस्यों को अनुमति दे दी , जिसके बाद हजारों की तदाद में उनके समर्थक जुटे और  प्रदर्शन किया।  गौरतलब है कि पिछले साल सुपरस्टार ने घोषणा की थी कि जनवरी 2021 में वे राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन दिसंबर के आखिर में उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देकर राजनीति में इंट्री न करने की बात कही थी।

इस घोषणा से कुछ दिन पहले रजनीकांत रक्तचाप संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में  भर्ती हुए थे। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा था कि उन्होंने यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि वे राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में आने में असमर्थ है। उन्हें यह घोषणा करते हुए काफी दुख हो रहा है। वे स्वास्थ्य संबंधी समस्या को भगवान द्वारा दी गई चेतावनी  मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे राजनीति में आए बगैर लोगों की सेवा करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.