‘कोई हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता’ भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर संज्ञान लेने की अपील की, जानें क्या है मामला
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से की मुलाकात कर उस बयान पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई जिसमें कहा गया था कि कोई हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) के नेतृत्व वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से की मुलाकात कर उस बयान पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई जिसमें कहा गया था कि कोई हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत करने वाले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है। हमने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल हाल में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अंबिका के एक बयान की वजह से ही कांग्रेस को उन्हें पंजाब का सीएम बनाने का फैसला बदलना पड़ा था। मालूम हो कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद सुनील जाखड़ विधायकों की सीएम फेस के रूप में पहली पसंद बन गए थे।
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi-led BJP delegation meets Chief Election Commissioner in Delhi
"Recently, a Congress leader said a Hindu can never become CM of Punjab. It's an attempt to give a communal colour to the election. We have filed a complaint in this regard," he says pic.twitter.com/tEqlHAucWw
— ANI (@ANI) February 14, 2022
सुनील जाखड़ ने सनसनीखेज जानकारी साझा करते हुए कहा था कि हाईकमान भी उनके पक्ष में था लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहा था कि पंजाब में किसी सिख को ही राज्य का मुख्यमंत्री होना चाहिए। अंबिका सोनी के इस बयान ने सुनील जाखड़ को सीएम बनाए जाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया था।
निर्वाचन आयोग से इस मसले पर शिकायत करने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि एक हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता। कांग्रेस की यह मंशा चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की एक हैरान करने वाली कोशिश है। हमने इस बारे में निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ऐसी कोशिशें कर रही हैं ताकि मुस्लिम महिलाएं अपना वोट नहीं डाल पाएं। इसी वजह से ये महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाने के लिए कह रही हैं। यही नहीं मुस्लिम महिलाओं को बिना पहचान पत्र दिखाए मतदान करने के लिए कह रहे हैं। हमने निर्वाचन आयोग के सामने इस मुद्दे को भी उठाया है। हमने चुनाव आयोग से फर्जी मतदान को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।