Alert-ईरानी गैंग के स्पेशल 30 ठग पंजाब पहुंचे; पुलिस ने जारी कीं तस्वीरें, सावधान रहने की अपील

कभी पुलिस मुलाजिम, इनकम टैक्स अफसर, सेल टैक्स अधिकारी बन कर लोगों को घेरते हैं। इसके बाद चैकिंग के बहाने पैसे व जेवरात उड़ा लेते हैं। ये अकसर बाजारों और छोटे शोरूम में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं और त्योहारी सीजन में ही निकलते हैं। क्योंकि इस सीजन में माल खरीदने बाहर के व्यापारी भी यहां आते रहते हैं। आप लोग भी खरीदारी करने बाजारों में निकलते हैं।

0 998,872

लुधियाना. दिल्ली-मुंबई में ठगी के 50 से ज्यादा वारदातें करने वाले शातिर ईरानी गैंग त्योहारी सीजन में पंजाब में एक्टिव हो गया। इनमें से चार तो रविवार को नमक मंडी में वारदात भी कर चुके हैं। पुलिस के पास इनकी तस्वीरें आ गई हैं, पता चला है कि ये चार नहीं, बल्कि गैंग में 30 बदमाश हैं। हालांकि अभी लुधियाना में सिर्फ चार के होने की ही सूचना है। इसे देखते हुए पुलिस ने अपने फेसबुक, ट्वीटर और आफिशियल पेज पर इन आरोपियों की तस्वीरों को पोस्ट किया है, ताकि लोग अवेयर हो सकें। सावधान रहें और समय पर पुलिस को सूचना दें।

2018 में इसी समय ईरानी गैंग लुधियाना में एक्टिव हुआ था। गैंग के बदमाशों ने थाना कोतवाली, डिविजन 2, डिविजन 4 और दरेसी के इलाकों में 8 के करीब वारदातें की थीं। दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी के बाकियों का कुछ पता नहीं चल पाया था। तब पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि उनके गिरोह के मेंबर 20 से ज्यादा हैं। फिलहाल पुलिस ने उन चार आरोपियों के फोटो जारी की है, जिन्होंने दो दिन पहले चौड़ा बाजार इलाके में व्यापारी से ढ़ाई लाख लूटे थे।

ऐसे काम करता है गिरोह
इन सभी आरोपियों के गिरोह का वारदात करने का तरीका भी कुछ अलग तरह का है। ये कभी पुलिस मुलाजिम, इनकम टैक्स अफसर, सेल टैक्स अधिकारी बन कर लोगों को घेरते हैं। इसके बाद चैकिंग के बहाने पैसे व जेवरात उड़ा लेते हैं। ये अकसर बाजारों और छोटे शोरूम में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं और त्योहारी सीजन में ही निकलते हैं। क्योंकि इस सीजन में माल खरीदने बाहर के व्यापारी भी यहां आते रहते हैं। आप लोग भी खरीदारी करने बाजारों में निकलते हैं।

पुलिस ने बनाई टीम
विभागीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक बड़ी टीम ईरानी गैंग के इन नौसरबाजों का नेक्सस तोड़ने में लग गई है। यह टीम सीपी ने खुद डीसीपी डिटेक्टिव की अगुवाई में बनाई है। यह 22 के करीब मुलाजिमों की टीम है और इसमें लुधियाना पुलिस के अवॉर्ड विनर अफसर भी शामिल हैं।

पुलिस बन कोई आपको रोके तो ये सावधानियां बरतें

  • ये नौसरबाज फर्जी पुलिस वाले बनकर कारोबारियों और आम लोगों को लूटते हैं, त्योहारी सीजन के आते ही हो जाते हैं सक्रिय
  • आप कहीं भी ऐसे संदिग्ध लोगों से घिर गए हैं तो इसकी शिकायत 112 या फिर 78370-18500 पर करें।
  • कोई आप को रोकता है और आपके सवालों पर बचकर निकलता है तो उसकी फोटो क्लिक कर लें, पुलिस थाने में दे दें, ताकि अवेयरनेस किया जा सके।
  • व्यापारी अपने पैसों को खुले में रखने की बजाय जेब में रखें या फिर ज्यादा पेमेंट होने पर कार्ड स्वैप या चेक से भुगतान का ऑप्शन अपनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.