पीएमसी बैंक घोटालाः एचडीआईएल के दो निदेशक गिरफ्तार, संपत्ति कुर्क

आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कुछ दिन पहले प्रतिबंध लगा दिए हैं. आरबीआई के इस कदम के बाद अब बैंक किसी ग्राहक को नया लोन जारी नहीं कर पाएगा.

0 999,215

मुंबईः मुंबई पुलिस ने पीएमसी बैंक घोटाले में ‘हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (एचडीआईएल) के दो निदेशकों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने कर्ज न चुकाने के आरोपी राकेश वधावन और उनके पुत्र सारंग वधावन को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल की 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कुछ दिन पहले प्रतिबंध लगा दिए हैं. आरबीआई के इस कदम के बाद अब बैंक किसी ग्राहक को नया लोन जारी नहीं कर पाएगा.

यही नहीं आरबीआई ने ग्राहकों के लिए भी सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की ही सीमा तय कर दी है. आरबीआई के इस कदम के कारण बैंक के कस्टमर्स को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

बैंक के खस्ताहाल होने और बैंक की इस हालत के पीछे की वजह

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक का रियल एस्टेट फर्म हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यानी एचडीआईएल पर 2500 करोड़ रुपये का बकाया लोन है. दिवालिया हो चुकी कंपनी पर बकाये इस लोन को बैंक ने आरबीआई की गाइडलाइंस के बावजूद एनपीए में नहीं डाला था वह भी तब जबकि कंपनी पिछले कई सालों से लोन को चुकाने में लगातार फेल होती रही थी. आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसे मामलों में बैंक को लॉस का जिक्र करना चाहिए, हालांकि बैंक के पास इसका जवाब नही हैं कि आरबीआई को क्यों अंधेरे में रखा गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.