ट्रंप के सामने मोदी ने पाकिस्तान को धो डाला, पढ़ें आतंकवाद पर पीएम के कड़े बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में संपन्न 'हाउडी मोदी' समारोह में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना जमकर हमला बोला.

0 999,117
  • नाम लिए बगैर पाकिस्तान पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी
  • कहा, ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं

ह्यूस्टन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में संपन्न ‘हाउडी मोदी’ समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना जमकर हमला बोला. उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत के फैसलों से ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा है.

Image

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अपने यहां जो भी कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश नहीं संभल रहा है. ऐसे लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बिन्दु बना लिया है.’

Image

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं और आतंक को पालते-पोसते हैं. उनकी पहचान सिर्फ आप ही नहीं, पूरी दुनिया अच्छे से जानती है. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.’

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी मजबूती के साथ खड़े हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘देश के सामने 70 साल से एक चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले भारत ने इसे ‘फेयरवेल’ दे दिया है. ये विषय है अनुच्छेद 370 का.’

Image

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे से हम चल रहे हैं. हमने नई चुनौतियों को पूरा करने की जिद ठान रखी है.’


370 पर PM मोदी ने ट्रंप के सामने देश के सांसदों को दिलवाया स्टैंडिंग ओवेशन

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए शुक्रिया अदा किया.

पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम ‘हाउडी मोदी’ है लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतीय के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं. इसलिए जब आपने पूछा है कि ‘हाउडी मोदी’, तो मेरा मन कहता है कि इसका जवाब यही है, भारत में सब अच्छा है.

इसी दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले 370 को निरस्त किए जाने के फैसले के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने 70 साल से एक और बड़ा चैलेंज था जिसे कुछ दिन पहले भारत ने अलविदा कह दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रहीं थीं. अब भारत के संविधान ने जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वहीं अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं.

पीएम मोदी ने इस अनुच्छेद पर कहा कि राज्यसभा में हमारी पार्टी के पास बहुमत नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाला बिल पारित हो गया और यह सांसदों की वजह से मुमकिन हो सका. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सांसदों के सम्मान में खड़े जो जाएं. और फिर पूरी भीड़ सांसदों के सम्मान में खड़ी हो गई.

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने विभिन्न भाषाओं में ‘भारत में सब अच्छा है’ कहा. उन्होंने कहा कि भारत में सैकड़ों बोलियां, अलग-अलग भाषाएं हैं. विविधता में एकता हमारी पहचान है. यही हमारी शक्ति है. यही हमारी प्रेरणा है. हम जहां भी जाते हैं, विविधता और लोकतंत्र को साथ-साथ लेकर चले जाते हैं. आज 50,000 से ज्यादा भारतीय यहां हमारी महान परंपरा के प्रतिनिधि बनकर उपस्थित हैं.

उन्होंने कहा, “आप लोगों में कई ऐसे हैं, जिन्होंने 2019 के चुनाव में अपना सक्रिय योगदान दिया है. इस चुनाव में भारतीय लोकतंत्र का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया. इस चुनाव में अमेरिका के कुल आबादी का लगभग दोगुने लोगों ने मतदान किया. इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं चुन कर आई हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प है ‘न्यू इंडिया’ है. आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है. आज भारत कुछ लोगों की उस सोच को चुनौती दे रहा है कि जिसके तहत लोग सोचते थे कि ‘कुछ बदल नहीं सकता है.’ आज भारत ने उन चुनौतियों को हासिल किया है जिसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.

PM के सामने बोले ट्रंप- मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे

ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए आवाज बुलंद की और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही.

ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के लिए सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी एक खतरा हैं. हम चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को मिलकर बचाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘हम भारतीय-अमेरिकी लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के गर्व से साथ खड़े हैं.’

उन्होंने कहा, अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर हम मिलकर काम कर रहे हैं. रक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देश सहयोग बढ़ा रहे हैं. भारत और अमेरिकी सेनाओं ने हाल ही में साथ में सैन्य अभ्यास भी किया है.अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं आपके साथ दोनों देशों को और समृद्ध बनाने के लिए काम करना चाहता हूं, भारतीय कंपनियां अमेरिका में हजारों लोगों को नौकरी दे रही हैं. साथ ही अमेरिका में अभूतपूर्व निवेश हो रहा है. भारत भी यहां निवेश कर रहा है और हम भी भारत में ऐसा ही कर रहे हैं.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सामने एनआरजी स्टेडियम में कहा कि भारत के साथ हमारे रिश्ते काफी प्रगाढ़ हो चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारत व्हाइट हाउस का अब तक का सबसे अच्छा मित्र है. भारतीय प्रधानमंत्री को भी यह बात पता है.’

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हमारे फैसलों से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है. पीएम ने कहा कि अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? उन्हें पूरी दुनिया जानती है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.”

पाकिस्तान को लताड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने भारत के प्रति घृणा को अपने शासन का केंद्रबिंदु बनाया है, वे अशांति चाहते हैं, वो आतंक को पालते हैं, पोसते हैं.” उन्होंने कहा, “मैं यहां जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हैं.” पीएम ने कहा कि देश के सामने 70 साल से एक चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले भारत ने ‘फेयरवेल’ दे दिया है. ये विषय है अनुच्छेद 370 का.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.