PM मोदी की भतीजी से झपटमारी मामले में आरोपी गिरफ्तार, पर्स और पैसे बरामद

देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी के साथ हुई झपटमारी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि झपटमारी की इस घटना में नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है.

0 998,970
  • PM की भतीजी से झपटमारी करने वाला बदमाश पकड़ा गया
  • दिल्ली पुलिस ने सोनीपत से किया गिरफ्तार
  • नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन से छीना था पर्स

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी के साथ हुई झपटमारी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि झपटमारी की इस घटना में नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी नोनू को पुलिस सोनीपत के बड़वानी गांव से गिरफ्तार किया. वारदात के बाद जब दिल्ली में आरोपी के ठिकाने पर रेड की गई थी तो ये शख्स पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया था, इसके बाद पुलिस टीम ने इसका पीछा किया और सोनीपत से इसे गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों से आरोपियों की पहचान कर ली गई थी . इसके बाद से ही पुलिस इनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इनको जैसे ही पुलिस की भनक लगी ये अपने ठिकानों से फरार हो गए. आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही दूसरा भी पुलिस शिकंजे में होगा.

शनिवार सुबह हुई थी झपटमारी

बता दें कि शनिवार सुबह उत्तरी दिल्ली जिले के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भतीजी से झपटमारी की थी. दोनों झपटमार स्कूटी पर सवार थे. बदमाशों ने पीएम की भतीजी से पर्स, नकदी और मोबाइल झपट ली और फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है. घटना के समय दमयंती बेन मोदी ऑटो में सवार थीं. जैसे ही वह गुजराती समाज भवन के पास परिवार के साथ ऑटो से उतरने लगीं, दो स्कूटी सवारों ने उन पर झपट्टा मार दिया.

दमयंती बेन कहा कि वे परिवार के साथ अमृतसर से दिल्ली आई थीं. उन्हें सिविल लाइंस इलाके में स्थित गुजराती समाज भवन पहुंचना था. जैसे ही उनका ऑटो भवन के गेट के सामने पहुंचा, स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर झपट्टा मारा और पर्स लेकर फरार हो गया.

पर्स में थे 56 हजार रुपये और मोबाइल

दमयंती बेन के मुताबिक पर्स में करीब 56 हजार रुपये, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे. उन्होंने बताया कि उन्हें शनिवार को ही अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन उनके दस्तावेज गायब हो गए थे.

बता दें कि जिस इलाके में प्रधानमंत्री के परिवार की सदस्य के साथ दिनदहाड़े यह सनसनीखेज घटना घटित हुई, वहीं दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल का भी आवास है. चंद कदम पर ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निवास है. पास ही दिल्ली विधानसभा भी स्थित है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.