रैंकिंग /मोदी सबसे पसंदीदा पुरुषों में दुनिया में छठे और भारत में पहले नंबर पर, अमिताभ भारत में दूसरे नंबर पर

41 देशों के 42 हजार से ज्यादा लोगों के इंटरव्यू के आधार पर यूके की फर्म YouGov ने रैंकिंग की दुनिया के 20 सबसे पसंदीदा पुरुषों में भारत से इस साल शाहरुख और सलमान के भी नाम बिल गेट्स दुनिया के सबसे पसंदीदा पुरुष, महिलाओं में मिशेल ओबामा टॉप पर

0 921,416

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय पुरुष हैं। अमिताभ बच्चन का दूसरा का नंबर है। महिलाओं की श्रेणी में भारत से दीपिका पादुकोण पहले नंबर पर हैं। ब्रिटेन की इंटरनेट मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov ने इस साल की दुनिया के टॉप-20 एडमायर्ड पुरुषों और महिलाओं की लिस्ट गुरुवार को जारी की। बिल गेट्स इस साल भी दुनिया के सबसे पसंदीदा पुरुष बने हुए हैं। महिलाओं में  मिशेल ओबामा ने एंजेलिना जॉली को पीछे छोड़ पहली रैंक हासिल कर ली है। मिशेल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी हैं। एंजेलिना जॉली हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।


दुनिया के सबसे पसंदीदा पुरुषों में मोदी छठवें नंबर पर

  • 9दुनिया के 20 सबसे पसंदीदा पुरुष
    नाम प्रशंसा का प्रतिशत रैंक
    बिल गेट्स 9.6 1
    बराक ओबामा 9.2 2
    जैकी चान 5.7 3
    शी जिनपिंग 5.1 4
    जैक मा 4.9 5
    नरेंद्र मोदी 4.8 6
    क्रिस्टिआनो रोनाल्डो 4.3 7
    दलाई लामा 4.2 8
    लियोनेल मेसी 3.8 9
    ब्लादिमीर पुतिन 3.7 10
    वॉरेन बफे 3.3 11
    अमिताभ बच्चन  2.9 12
    एलन मस्क 2.9 13
    डोनाल्ट ट्रम्प 2.6 14
    पोप फ्रांसिस 2.4 15
    शाहरुख खान 2.2 16
    इमरान खान 1.9 17
    सलमान खान 1.7 18
    रेसेप तैयप एर्डोगन 1.5 19
    एंडी लॉ 1.5 20

  • दुनिया की 20 सबसे पसंदीदा महिलाएं
    नाम प्रशंसा का प्रतिशत रैंक
    मिशेल ओबामा 8.8 1
    ओपेरा विनफ्रे 6.9 2
    एंजेलिना जॉली 6.8 3
    क्वीन एलिजाबेथ-2 5.9 4
    एम्मा वाटसन 4 5
    मलाला यूसफजई 3.9 6
    पेंग लियुआन 3.9 7
    हिलेरी क्लिंटन 3.6 8
    तू यूयू 3.5 9
    टेलर स्विफ्ट 3.3 10
    मैडोना 3 11
    एंजेलिना मर्केल 2.8 12
    दीपिका पादुकोण 2.8 13
    प्रियंका चोपड़ा 2.8 14
    एलेन डीजेनर्स 2.7 15
    ऐश्वर्या राय 2.7 16
    सुष्मिता सेन 2.2 17
    थेरेसा मे 2 18
    मिलेनिया ट्रम्प 1.6 19
    यांग मी 1.3 20

  • 41 देशों के 42 हजार से ज्यादा लोगों के ऑनलाइन इंटरव्यू से जुटाए डेटा के आधार पर दोनों श्रेणियों की रैंकिंग की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल की रैंकिंग में 2 पायदान ऊपर आए हैं। पिछले साल 8वें नंबर पर थे। अमिताभ 3 पायदान नीचे आए हैं। शाहरुख और सलमान ने इसी साल लिस्ट में एंट्री की है।
  • टॉप-20 महिलाओं में दीपिका पादुकोण की रैकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वे पिछले साल भी 13वें नंबर पर थीं। प्रियंका चोपड़ा 2 पायदान फिसल कर दीपिका से नीचे आ गई हैं। ऐश्वर्या राय की रैंकिंग में 5 पायदान नीचे हो गई हैं। सुष्मिता सेन ने इसी साल एंट्री की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.