जापान में मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा-सबका साथ, सबका विकास और उसमें लोगों ने मिलाया सबका विश्वास. हम इस मंत्र से आगे बढ़ रहे हैं. भारत मजबूत बनेगा

मोदी ने कहा- गांधीजी ने जिस बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो की सीख दी, इसका जन्मदाता 17वीं सदी का जापान है,‘1971 के बाद देश ने पहली बार एक सरकार को इनकम्बेंसी जनादेश दिया’

0 873,413

ओसाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जी-20 समिट में हिस्सा लेने जापान पहुंचे। कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब मैं आपके बीच हूं तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने मुझ पर पहले से भी ज्यादा विश्वास और प्यार जताया है। मुझे पता है कि आपमें से भी अनेक साथियों का इस जनमत में योगदान रहा है।

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बातें पहुंचाने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने गांव में पुराने दोस्तों को चिट्ठियां लिखीं और ई-मेल भेजे। आपने भी किसी प्रकार से किसी ना किसी रूप से भारत में लोकतंत्र के इस उत्सव को और अधिक ताकतवर बनाया। डिजिटल लिटरेसी तेजी से बढ़ रही है. डिजिटल ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर हैं, इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के लिए एक बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रेक्चर तैयार हो रहा है. आने वाले 5 वर्ष में 50 हजार स्टार्टअप का इको सिस्टम भारत को बनाने का लक्ष्य रखा है.2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद जापान-भारत की दोस्ती को मजबूत करने का मौका मिला. इससे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री योशिरो मोरी जी ने मिलकर हमारे रिश्तों को ग्लोबल पार्टनरशिप का रूप दिया था

  • मोदी ने कहा कि 3 दशक बाद पहली बार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। भारत जैसे विशाल देश में यह स्थिति सामान्य नहीं है। 1984 में भी लगातार दूसरी बार एक पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी थी। उस समय के हालात आप जानते हैं, कारण भी जानते हैं। लोग वोट क्यों डालने गए थे, यह भी आपको पता है। 1971 के बाद देश ने पहली बार एक सरकार को इनकम्बेंसी जनादेश दिया है। भारत के मन को आप जापान में बैठकर भी समझ पाते हैं, अनुभव कर पाते हैं। उनकी आशाओं और आपकी आशाओं में कोई अंतर महसूस नहीं होता है, तो मन को बहुत संतोष मिलता है।
जापान में पीएम मोदी के संबोधन के बाद लगे जय श्री राम के नारे

  • ‘‘कभी-कभी हम स्टेडियम में मैच देखते हैं, तो बाद में पता चलता है कि कैसे आउट हुए। जो घर में देखता है तो उसे तुरंत पता चलता है कि कैसे आउट हुआ। आप इतनी दूर बैठकर हिंदुस्तान को देखते हैं, तो सत्य पकड़ने की ताकत आपकी ज्यादा होती है। आपके जवाब सच्चाई, लोकतंत्र, देशवासियों की जीत है। मेरे लिए ये जवाब नई ताकत, नई प्रेरणा देते हैं।’’
  • देश में ऑनलाइन भुगतान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में डिजिटल लेनदेन रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं सोशल सेक्टर उनकी सरकार की प्राथमिकता में है.गांधी जी की एक सीख बचपन से हम लोग सुनते आए हैं और वो सीख थी ‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो’. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जिन तीन बंदरों को इस संदेश के लिए बापू ने चुना, उनका जन्मदाता 70वीं सदी का जापान है.दुनिया के साथ भारत के रिश्तों में जापान का एक अहम स्थान है. ये रिश्ते आज के नहीं हैं, सदियों के हैं. इनके मूल में आत्मीयता, सद्भावना है.
  • सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास
    पीएम मोदी ने कहा सबका साथ, सबका विकास और उसमें लोगों ने मिलाया सबका विश्वास. हम इस मंत्र से आगे बढ़ रहे हैं. भारत मजबूत बनेगा. 1971 के बाद देश ने पहली बार एक सरकार को प्रो इंकम्बेंसी जनादेश दिया है. ये जीत सच्चाई की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.