800 से ज्यादा एलईडी लाइट की रोशनी से जगमगाई संसद, पीएम मोदी ने लाइटिंग व्यवस्था का उद्घाटन किया

लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के मुताबिक इस नई लाइटिंग व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगायी गई है. इसमें बिजली की खपत कम होती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस नई व्यवस्था का उद्धाटन किया.

0 912,335

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में नयी रोशनी व्यवस्था का उद्घाटन किया जिसमें 800 से ज्यादा एलईडी लगे हुए हैं. नई रोशनी व्यवस्था संसद भवन के बाहरी हिस्से में लगायी गयी है और इससे इमारत की भव्यता प्रदर्शित होती है. लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगायी गयी हैं.

इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है. इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है. अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सांसदों को भी आमंत्रित किया गया था. नई प्रकाश व्यवस्था में संसद भवन और सुंदर दिखता है. नार्थ और साउथ ब्लॉक में भी ऐसी ही रोशनी 2017 में लगायी गयी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.