लाल किले से बोले मोदी- 2022 तक परिवार के साथ कम से कम देश के 15 टूरिस्ट स्थलों पर जाएं

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे एक छोटी सी मांग कर रहा हूं. वहां कठियाइयां होंगी तो भी आप वहां जाएंगे, अच्छे होटल नहीं होंगे तो भी जाएंगे. क्यों न हम 100 बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप करें.

0 900,463

 

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश की जनता से आग्रह किया कि वह 2022 तक सपरिवार कम से कम देश के 15 टूरिस्ट स्थलों पर जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इससे टूरिस्ट स्थलों का विकास होगा और रोजगार बढेगा. साथ ही मोदी ने कहा कि ऐसे स्थलों पर घूमने से भारतीय संस्कृति की विविधता देखने को मिलेगी.

 

 

Image result for असम मेघालय टूरिस्ट

हम कितने ही आगे बढ़ें, लेकिन जड़ों से कटना हमें कभी बचा नहीं सकता- मोदी

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘क्या आप नहीं चाहते कि आपकी संतान भी हमारे देश की बारीकियों को समझे? कौन नहीं चाहता कि हमारे बच्चे इस देश की मिट्टी से जुड़ें. हम कितने ही आगे बढ़ें, लेकिन जड़ों से कटना हमें कभी बचा नहीं सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब देश आजादी का 73वां साल मना रहा है. मैं आज सभी परिवारों से आग्रह करता हूं कि 2022 से पहले हम कम से कम अपने परिवार के साथ भारत के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाएं.’’

Image result for असम मेघालय टूरिस्ट

वहां कठियाइयां होंगी तो भी आप वहां जाएंगे- मोदी

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’ भारत का सामर्थ्य उजागर करने के लिए मैं आपसे एक छोटी सी मांग कर रहा हूं. वहां कठियाइयां होंगी तो भी आप वहां जाएंगे, अच्छे होटल नहीं होंगे तो भी जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’क्यों न हम 100 बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप करें.’’

 

मोदी ने बताया कि  नॉर्थईस्ट में इतनी प्राकृतिक संपदा हैं. लेकिन कितनी यूनिवर्सिटी होंगी जो वहां अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती होंगी. आप वहां जाना शुरू करेंगे तो दुनिया के लोग भी वहां आएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.