नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश की जनता से आग्रह किया कि वह 2022 तक सपरिवार कम से कम देश के 15 टूरिस्ट स्थलों पर जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इससे टूरिस्ट स्थलों का विकास होगा और रोजगार बढेगा. साथ ही मोदी ने कहा कि ऐसे स्थलों पर घूमने से भारतीय संस्कृति की विविधता देखने को मिलेगी.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets children at Red Fort in Delhi on the occasion of 73rd #IndiaIndependenceDay (Earlier visuals) pic.twitter.com/YUNw3v9gQ7
— ANI (@ANI) August 15, 2019
हम कितने ही आगे बढ़ें, लेकिन जड़ों से कटना हमें कभी बचा नहीं सकता- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘क्या आप नहीं चाहते कि आपकी संतान भी हमारे देश की बारीकियों को समझे? कौन नहीं चाहता कि हमारे बच्चे इस देश की मिट्टी से जुड़ें. हम कितने ही आगे बढ़ें, लेकिन जड़ों से कटना हमें कभी बचा नहीं सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब देश आजादी का 73वां साल मना रहा है. मैं आज सभी परिवारों से आग्रह करता हूं कि 2022 से पहले हम कम से कम अपने परिवार के साथ भारत के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाएं.’’
वहां कठियाइयां होंगी तो भी आप वहां जाएंगे- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’ भारत का सामर्थ्य उजागर करने के लिए मैं आपसे एक छोटी सी मांग कर रहा हूं. वहां कठियाइयां होंगी तो भी आप वहां जाएंगे, अच्छे होटल नहीं होंगे तो भी जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’क्यों न हम 100 बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप करें.’’
मोदी ने बताया कि नॉर्थईस्ट में इतनी प्राकृतिक संपदा हैं. लेकिन कितनी यूनिवर्सिटी होंगी जो वहां अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती होंगी. आप वहां जाना शुरू करेंगे तो दुनिया के लोग भी वहां आएंगे.