मोदी के घर जुटीं बॉलीवुड की हस्तियां, शाहरुख-आमिर ने PM से किया ये वादा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की शक्ति अपार है और हमारे देश के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है.
-
पीएम आवास पर जुटीं बॉलीवुड हस्तियां
-
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कला और मनोरंजन जगत के दिग्गजों से मुलाकात की. इस कार्यक्रम का आयोजन लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, आमिर खान, आनंद एल राय सहित कई अऩ्य हस्तियां मौजूद रहीं.
पीएम मोदी ने कलाकारों से ये अपील की
Office of the Prime Minister: PM Modi is interacting with members of the creative & entertainment world on ways to mark 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi. The interaction is being held at 7, Lok Kalyan Marg, New Delhi. pic.twitter.com/7QI4P0Q2KH
— ANI (@ANI) October 19, 2019
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की शक्ति अपार है और हमारे देश के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है. जब महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की बात आई तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोगों ने शानदार काम किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इन हस्तियों से दांडी में बने संग्राहलय और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा पर जाने की अपील की.
PM Narendra Modi: The power of creativity is immense and it is essential to harness this spirit of creativity for our nation. Several people from the world of films and television have been doing great work when it comes to popularising the ideals of Mahatma Gandhi. https://t.co/9FWoyXqDNf pic.twitter.com/YgAf1ri1U1
— ANI (@ANI) October 19, 2019
क्या बोला बॉलीवुड?
फिल्म स्टार आमिर खान ने कहा, ‘बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की सोच रखने पर मैं पीएम मोदी की सराहना करना चाहता हूं. रचनात्मक लोगों के रूप में बहुत कुछ है, जो हम कर सकते हैं. मैं पीएम को आश्वस्त करता हूं कि हम इस पर ज्यादा फोकस करेंगे.’ किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने कहा, ‘एक मंच पर सभी को इकट्ठा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं. मुझे लगता है कि हमें भारत और दुनिया को दोबारा गांधीजी से परिचित कराना होगा.’ वहीं, आनंद एल राय ने कहा कि पीएम मोदी ने गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी जोड़ा है.
PM Narendra Modi: The power of creativity is immense and it is essential to harness this spirit of creativity for our nation. Several people from the world of films and television have been doing great work when it comes to popularising the ideals of Mahatma Gandhi. https://t.co/9FWoyXqDNf pic.twitter.com/YgAf1ri1U1
— ANI (@ANI) October 19, 2019
इससे पहले गांधीजी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने कहा था कि बापू के सपनों का भारत, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलेगा. बापू के राष्ट्रवाद के ये तमाम तत्व पूरी दुनिया के लिए आदर्श सिद्ध होंगे, प्रेरणा स्रोत बनेंगे. राष्ट्रपिता के मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए, मानवता के भले के लिए, हर भारतवासी राष्ट्रवाद के हर संकल्प को सिद्ध करने का संकल्प लें. मैं आज देश से ‘एक व्यक्ति-एक संकल्प’ का आग्रह करता हूं.