दुबई पहुंचे पीएम मोदी का क्राउन प्रिंस ने किया स्वागत, आज UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे पीएम

अबु धाबी से पहले पीएम मोदी दो दिन फ्रांस में थे. फ्रांस और भारत के बीच कई करार हुए. पेरिस में भारतीयों के बीच कल पीएम मोदी ने भाषण दिया, पीएम ने कहा कि नये भारत में भष्ट्राचार, परिवारवाद और आतंकवाद पर कई कार्रवाई कर रहे है.

0 955,783

 

 

दुबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे जहां वह शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी का स्वागत संयुक्त अरब अमीरात के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया. पीएम मोदी तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के दूसरे चरण के तहत पेरिस से यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे. यूएई में आज पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ दिया जाएगा, इसकी घोषणा अप्रैल में की गई थी.

 

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के साथ द्विपक्षीय, आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे.

वह विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए रुपे कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ भी करेंगे. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अबू धाबी पहुंचा हूं. शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा.’’

इसके बाद मोदी अबू धाबी से बहरीन जाएंगे जहां वह बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से बातचीत करेंगे और जी7 शिखर बैठकों में शामिल होने के लिए रविवार को फ्रांस लौटने से पहले खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार की औपचारिक शुरुआत के साक्षी बनेंगे. मोदी की बहरीन यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी.

 

भारतीय समय के मुताबिक आबूधाबी में मोदी का कार्यक्रम
-दोपहर 12.15 से 12.40 बजे तक Emirates Palace में प्रमुख व्यापारिक समुदाय के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद RuPay कार्ड का आधिकारिक लॉन्च होगा.
-दोपहर 1.30 बजे अबू धाबी में राष्ट्रपति भवन में आगमन होगा और यहां औपचारिक स्वागत होगा
-दोपहर 1.40 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी
-दोपहर 2 से 2.10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ प्राप्त करेंगे. वह शहजादे के साथ संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति में डाक टिकट जारी करेंगे.
-दोपहर 2.10 से 2.40 बजे तक अबूधाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे
-दोपहर 2.45 से 3.40 बजे तक अबूधाबी के क्राउन प्रिंस द्वारा आयोजित लंच में शिरकत करेंगे
-शाम 4.05 बजे मनामा के लिए निकलेंगे

 

भारतीय समय के मुताबिक बहरीन में मोदी का कार्यक्रम
-शाम 5.30 बजे बहरीन की राजधानी मनामा पहुंचेंगे
-शाम 6.15 बजे Gudibiya Palace पहुंचेंगे जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा
-शाम 6.30 से 7 बजे तक बहरीन के पीएम बहरीन के पीएम खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ मुलाकात करेंगे
-शाम 7 से 7.05 बजे तक दोनों देशों के बीच हुए समझौतो का आदान प्रदान होगा
-रात 8.30 से 9.30 बजे तक बहरीन नेशनल स्टेडियम में कम्यूनिटी इवेंट को संबोधित करेंगे
-रात 10.30 से 11.10 बजे तक Gaudibiya Palace में किंग हमद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा के साथ रिस्ट्रिक्टेट मीटिंग करेंगे
-रात 11.15 से 11.30 बजे तक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी
-रात 11.45 से 12.45 बजे तक किंग हमद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा द्वारा आयोजित भोज में हिस्सा लेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.