PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से कहा- महिला T20 फाइनल में नीले रंग में रंगेगा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई.'
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंधी स्काट मौरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही.
मौरिसन ने मोदी को टैग करके ट्वीट किया, ‘मोदी, मेलबर्न में कल महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा. एमसीजी में बड़ी संख्या में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें होगी. यह एक बड़ा मौका और शानदार मैच होने जा रहा है. हर तरफ आस्ट्रेलिया का जलवा होगा.’
पीएम मोदी ने भारतीय महिला टीम को दी शुभकामनाएं
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘मौरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई.’ मोदी ने कहा, ‘अच्छा खेलने वाली टीम जीते. नीले पहाड़ की तरह, एमसीजी भी कल नीले रंग से रंगा होगा.’
अगर भारत बना महिला टी20 चैम्पियन तो खेल में आयेगा बड़ा बदलाव: ली
आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि रविवार को खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप फाइनल में वह अपनी टीम का समर्थन करेंगे लेकिन अगर भारत चैम्पियन बना तो इससे क्रिकेट के जूनूनी देश में नयी शुरुआत हो सकती है. ली ने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा, ‘एक आस्ट्रेलियाई के तौर पर मैं चाहूंगा कि मेग लैनिंग की टीम चैम्पियन बने. लेकिन अगर भारत पहली बार चैम्पियन बनता है तो पहले से ही इस खेल के जूनूनी देश में महिला क्रिकेट को लेकर कई बदलाव आ सकता है.’
ऑस्ट्रेलिया को शेफाली शर्मा से निपटने का तरीका ढूंढना होगा
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह की नयी प्रतिभा इस खेल में आ रही है उसे देखते हुए यह बड़ी शुरुआत हो सकती है.’ इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि आस्ट्रेलिया को 16 साल की भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली शर्मा से निपटने के तरीके को ढूंढना होगा. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास शेफाली के रूप में विश्व क्रिकेट की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी में से एक है. आस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए उसे सस्ते में निपटाना होगा.’
ली ने कहा, ‘मैं इस सलामी बल्लेबाज से काफी प्रभावित हूं. यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि वह सिर्फ 16 साल की है. वह जिस तरह से गेंद पर प्रहार करती है उससे उसका आत्मविश्वास और क्षमता दिखती है.