Punjab/मालगाड़ियाें के लिए ट्रैक खाली, यात्री ट्रेनें नहीं गुजरने देंगे किसान, गोल्डन टेंपल मेल तरनतारन के रास्ते अमृतसर पहुंची

गाड़ी को ब्यास से वाया हरगोबिंदपुर से तरनतारन होते हुए अमृतसर रवाना किया गया। गाड़ी को लाने के लिए सुबह करीब 6.30 बजे डीजल इंजन को इसी रास्ते से ब्यास भेजा गया था। ब्यास में डीजल पावर गाड़ी के साथ लगाई गई और उसके बाद इसे अमृतसर लाया गया।

लुधियाना। किसानाें ने मंगलवार काे पंजाब में एक बार फिर रेल ट्रैक जाम कर दिया। किसानाें का कहना है कि वह केवल मालगाड़ियाें के लिए रास्ता देंगे, यात्री ट्रेनाें काे नहीं गुजरने दिया जाएगा। अमृतसर में पहली पैसेंजर ट्रेन गोल्डन टैंपल सुबह 8.30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। हालांकि गाड़ी पांच बजे पहुंचनी थी, मगर किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर रखा था। इसके बाद ट्रेन को ब्यास से वाया गोइंदवाल साहिब से तरनतान होते हुए अमृतसर रवाना किया गया।

गाड़ी को लाने के लिए सुबह करीब 6.30 बजे डीजल इंजन को इसी रास्ते से ब्यास भेजा गया था। ब्यास में डीजल पावर गाड़ी के साथ लगाई गई और उसके बाद इसे अमृतसर लाया गया। अब यही गाड़ी आज रात 9.35 पर मुंबई के लिए रवाना होगी।

ब्यास तक ही आएंगी यात्री गाड़ियां

अमृतसर आने वाली यात्री गाड़ियां ब्यास तक ही आएंगी और वहीं से उनकी वापसी होगी। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेताओं से डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा की बातचीत विफल रही। किसान फिर से जंडियाला गुरु के रेल ट्रैक पर आ गए है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह यात्री गाड़ियां नहीं चलने देंगे। रात को भी प्रशासन ने किसान नेताओं से बैठक कर ट्रैक क्लियर करने को कहा था पर किसान नहीं मानें। फिलहाल प्रशासन किसानों के साथ किसी भी तरह के टकराव के मूड में नहीं है।

 पंजाब से आज चलने और गुजरने वाली यात्री गाडिय़ां  

  1. -पश्चिम एक्सप्रेस- अमृतसर से मुंबई
  2. -सरयू-यमुना स्पेशल- अमृतसर से जयनगर
  3. -फिरोजपुर से धनबाद वाया अमृतसर
  4. -अमृतसर से नई दिल्ली
  5. -अमृतसर से नांदेड़ साहिब सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  6. -गोल्डन टेंपल- अमृतसर से मुबंई
  7. -जम्मूतवी से नई दिल्ली
  8. -जम्मूतवी से अजमेर
  9. -जम्मूतवी से वाराणसी
  10. -जम्मूतवी से गोरखपुर
  11. -जम्मूतवी से नई दिल्ली
  12. -ऊना से नई दिल्ली
Leave A Reply

Your email address will not be published.