बड़ा फेरबदल / घनश्याम थोरी जालंधर के नए डीसी, करुणेश निगम कमिश्नर और दीपर्व लाकड़ा का चंडीगढ़ तबादला

जालंधर. पंजाब सरकार ने 29 आईएएस और 4 पीसीएस एवं 1 आईआरटीएस अधिकारियाें के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी जिंसमे 7 जिले के डीसी को बदला गया है। जिसमें लुधियाना, तरनतारन, जालंधर, नवांशहर, संगरूर, फरीदकोट और फिरोजपुर के डीसी बदले गए हैं।

सूबा सरकार ने शनिवार देर रात तबादलों एवं नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। जालंधर के डीसी वरिंदर शर्मा का तबादला लुधियाना में किया गया है। लुधियाना के कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल को मोहाली, जबकि नवांशहर के डीसी विनय बुबलानी को डायरेक्टर लैंड एंड रिकॉर्ड लगाया गया है।

नाम     पहले   अब
घनश्याम थोर डीसी संगरूर डीसी जालंधर
वरिंदर शर्मा डीसी जालंधर डीसी लुधियाना
रामवीर एमडी पनसप डीसी संगरूर
विमल कुमार डायरेक्टर (टी) एजुकेशन डीसी फरीदकोट
पुनीत गोयल एडिशनल रजिस्ट्रार को. सो. डीसी फिरोजपुर
कुलवंत सिंह डीसी फिरोजपुर डीसी तरनतारन
शीना अग्रवाल सीईओ जालंधर (स्मार्ट सिटी)  डीसी नवांशहर
विवेक प्रताप सिंह टैक्सेशन कमिशनर एमडी पंजाब वेयर हाउसिंग
नीलकंठ एस अवध सेक्रेटरी पीटीसी एडिशनल एमडी वेयर हाउ.
विजय नामेदारों जैदे सेक्रेटरी एक्सपेंडिचर एमडी एडिशनल इंफ्रास्ट्रचर
रजत अग्रवाल सीईओ इनवेस्टमेंट एक्साइज कमिशनर
दीपर्व लाकरा कमिशनर एमसी जालंधर डीजी सोशल सिक्योरिटी
तनु कश्यप सीए ग्रेटर मोहाली एमडी पब्लिक हेल्थ सिस्टम
गुरप्रीत कौर सपरा डायरेक्टर साेशल सि. स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस
मालविंद्र सिंह जग्गी डायरेक्टर टूरिजम स्पेशल सेक्रेटरी स्कूल एजु.
मनप्रीत सिंह स्पेशल से. पशुपालन एसी स्पेशल सेक्रेटरी (एचई)
दिलराज सिंह स्पेशल सेक्रेटरी (एसई) स्पेशल सेक्रेटरी फूड-सप्लाई
प्रदीप कुमार डीसी लुधियाना  सीए हाउसिंग-अर्बन डेवलपमेंट
रवि भगत सेक्रेटरी पीएम, मार्केटिंग एसी गर्वनेंस रिफाॅर्म
कंवल प्रीत बराड़ कमिश्नर लुधियाना डायेक्टर टूरिज्म
देवेंद्र पाल खरबंदा डायरेक्टर रूरल डेवेलपमेंट डायरेक्टर स्पोर्टस
प्रदीप कुमार डीसी तरनतारन कमिशनर एमसी लुधियाना
विनय डीसी एसबीएस नगर डायरेक्टर लैंड एंड रिकाॅर्ड
विपुल उज्जवल ज्वाइंट डीसी आईआरडी डायेक्टर आरडी
करनेश शर्मा फॉरेस्ट कमिश्नर एमसी जालंधर
कुमार सौरव राज डीसी फरीदकोट डायरेक्टर टेक्निकल एजु.
विनीत कुमार एडी सेक्रेटरी ईसी एडिशनल रजिस्ट्रार (सीएस)
अभिजीत एडीसी पठानकोट एडीसी फाजिल्का
यशनजीत सिंह एसी फाइनेंस सेक्रेटरी पीडब्लयूडी
लखमीर सिंह एसी कल्चर अफेयर्स सेक्रेटरी टेक्निकल एजु.
रुपिंदर पाल सिंह एडीसी फाजिल्का एसी मेडिकल एजुकेशन
सुरिंदर सिंह एसी एमसी पठानकोट एडीसी पठानकोट
?????????????????????????????????????????????????????????

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.