पंजाब: अनलॉक-1 का छठा दिन / पंजाब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की; मंदिरों में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे, रेस्टोरेंट में अंदर बैठकर नहीं खा सकते

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2618 हो गया है, वहीं इनमें से 55 लोगों की मौत भी हो चुकी लुधियाना के छावनी मोहल्ले को 15 मामले एक साथ आने के चलते कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया

जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में 60 लोगों को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2618 हो गया है, वहीं इनमें से 55 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इस खौफ से निपटने के लिए सूबे में लॉकडाउन के पांचवें फेज का शनिवार को छठा दिन है। पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता को दी जाने वाली रियायतों के लिए नियम तय कर दिए हैं। इस संबंध में सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। आठ जून से कुछ शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल्स, होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई है। 15 जून को दोबारा इन रियायतों पर विचार होगा। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। दूसरी ओर कई और भी समस्याएं राज्य में खड़ी हो चुकी हैं।

किसी भी धर्मस्थल में 20 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकते
सोमवार से पंजाब में सुबह 5 से शाम 8 बजे तक सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में एक समय में 20 लोग ही इकट्ठे हो पाएंगे।

मॉल्स में चल रही कपड़े की दुकानों में ट्रायल रूम का इस्तेमाल नहीं होगा
राज्य में होटल रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खोलने की भी छूट दी गई है। शॉपिंग मॉल्स में टोकन लेकर लोगों की एंट्री होगी। मॉल प्रबंधकों को 2 गज की दूरी के नियम के तहत अधिकतम लोगों की सीमा निर्धारित करनी होगी। मॉल्स में बने रेस्टोरेंट और फूड ज्वाइंट में बैठकर लोग खाना नहीं खा पाएंगे। इनसे सिर्फ होम डिलीवरी या टेक अवे की सुविधा मिलेगी। मॉल्स में लिफ्ट सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी या विकलांगों के लिए ही चलेंगी। एस्केलेटर्स पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा। माल्स में कपड़े की दुकानों में ट्रायल रूम का प्रयोग नहीं होगा।

सुबह 5 से 9 बजे के बीच ही बाहर निकल पाएंगे होटलों में ठहरे यात्री
8 जून से पंजाब में होटल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग खुलेगा। होटलों में रेस्टोरेंट में आकर खाना खाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। होटलों में रुकने वाले यात्रियों को भोजन की सुविधा उनके कमरों में ही देनी होगी। यात्री होटलों से सुबह 5 से 9 बजे के बीच ही बाहर निकल पाएंगे। होटलों में ठहरे यात्रियों को ट्रेन या एयर टिकट के आधार पर एक समय बाहर निकलने की छूट मिलेगी। ऐसे लोगों की यात्रा टिकट को ही पास माना जाएगा।

सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही हाेटलों में काम करने वाले हिमाचल-उत्तराखंड के बाशिंदों की नाराजगी
सरकार ने आठ जून से होटल खोलने की इजाजत की बात कही है, लेकिन अभी होटल मालिकों की परेशानी बरकरार रहने वाली है। न तो अभी आवाजाही पूरी तरह नहीं खुली है और इंडस्ट्री को अब शेफ व अन्य स्टाफ की कमी भी खलेगी। दरअसल, कर्फ्यू के चलते होटल बंद रहने से अधिकांश स्टाफ अपने गृह राज्य लौट चुका है। ये कर्मचारी अब सोशल मीडिया के जरिये कह रहे हैं कि जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो फिर वो वापस जाकर क्या करेंगे। खासकर, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी अभी लौटने के लिए तैयार नहीं हैं।

पठानकोट-गुरदासपुर में नहरी विभाग के 1 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार
नहरी विभाग में बरसों से सेवारत अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्क्रिय साबित कर नौकरी से निकालने की तैयारी हो गई है। इस बारे में विभाग ने उच्चाधिकारियों को पत्र जारी कर ऐसे कर्मचारियों की सूची मांगी है। उच्चाधिकारियों के लिए यह परेशानी खड़ी हो गई कि किन कर्मियों एवं अधिकारियों को सूची में डाला जाए, जबकि विभाग के चीफ इंजीनियर ने सरकारी आदेश का हवाला देकर त्वरित कार्रवाई की बात कही है। पठानकोट नहरी विभाग के एक्सईएन कार्यालय के अधीन पठानकोट और गुरदासपर जिलों के 500 से अधिक कर्मचारी हैं। रणजीत सागर डैम परिजयोजना में भी करीब पांच सौ कर्मचारियों की संख्या है।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने डीसी को पत्र लिखकर किया कंटेनमेंट जोन के बारे में सूचित
लुधियाना में छावनी मोहल्ला को सेहत विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। लुधियाना में यह पहला कंटेनमेंट जोन है, जहां एक ही मोहल्ले के 15 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने छावनी मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर डीसी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि छावनी मोहल्ले में 15 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, इसलिए इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक सेवाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। स्वास्थ विभाग द्वारा इस एरिया में इंटेंसिव हाउस टू हाउस सर्विलांस और कंटैक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग की जाएगी। हाउस टू हाउस सर्विलांस व कंटैक्ट ट्रेसिंग 14 दिन की जाएगी।

लुधियाना रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर पति के तेरहवीं के लिए घर जाने का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ की महिला उर्मिला। साथ ही उसके तीन बच्चे भी सड़क पर दिन तोड़ रहे हैं।

उधर, छतीसगढ़ की उर्मिला नामक तीन बच्‍चों के साथ सड़क पर आ गई। लॉकडाउन में पैसे नहीं होने के चलते उसके पति की मौत हो चुकी है और अब तेरहवीं के लिए उर्मिला के पास लिए पैसे नहीं हैं। गांव जाने का भी कोई साधन नहीं है। कुछ दिन अमृतसर में इंतजार के बाद अब लुधियाना रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर पति के तेरहवीं के लिए घर जाने का इंतजार कर रही है।

अमृतसर में ड्राई फ्रूट और मसाला कारोबारियों की दुकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी
अमृतसर में होलसेल कपड़ा कारोबारियों के बाद मजीठ मंडी के दुकानदारों ने भी समय में बदलाव कर दिया है। मंडी के ड्राई फ्रूट और मसाला कारोबारियों की दुकानें अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही खोली जाएंगी। गुरुवार को दुकानें बंद रहेंगी। फेडरेशन आफ करियाना एंड ड्राई फ्रूट कामर्शियल एसोसिएशन के प्रधान अनिल मेहरा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने-बचाने के लिए दुकानों को बंद करने के समय में बदलाव करना जरूरी है। सभी दुकानदार गाइडलाइंस का दुकानों पर पालन करें।

गुरदासपुर के कोविड-19 सेंटर के बाहर तैनात पुलिस और रिपोर्ट पर चर्चा करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।

गुरदासपुर में विदेश से आए 35 एनआरआई घर भेजे गए, कपड़ा कारोबारी की पत्नी समेत 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव
गुरदासपुर के सेखवां में स्थापित क्वारैंटाइन सेंटर रखे गए विदेश से आए 35 एनआरआई की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद सभी मरीजों को घर भेज दिया गया है। डॉ. जगजीत सिंह व डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि क्वारैंटाइन सेंटर सेखवां में 30 मई को विदेश से लौटे 35 लोगों के सैंपल लिए गए थे। सैंपल निगेटिव आने के बाद आज उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि शिवाला बाजार के कपड़ा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उसकी पत्नी, एक मुलाजिम सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

बठिंडा के तलवंडी साबो में एक नाके पर पहुंचकर पुलिस स्टाफ को दिशा-निर्देश देते डीएसपी नरिंदर सिंह।

बठिंडा में पुलिस की सरगर्मियां तेज
बठिंडा में कस्बाई इलाकों में भी पुलिस ने सरगर्मियां तेज कर दी हैं। तलवंडी साबो के डीएसपी नरिंदर सिंह ने सभी नाकों पर पहुंचकर मुख्य चौकों के नजदीक गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश में क‌र्फ्यू नहीं हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते अधिक लोगों को एकत्रित न होने की अपील बार-बार सरकार की तरफ से की जा रही हैं, इसलिए लोग बिना काम घरों में से न निकलें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.