Bathinda-लोगों की तरफ से दान में दिए अनाज को सड़ने के बाद जोगर पार्क में दबाने के मामले में गर्म हुई सियासत

-भाजपा के बाद अब अकाली दल ने कांग्रेस पर बोला हमला, प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की मांग -कांग्रेस कोरोना काल में लोगों को मारती रही भूखा पर हजारों टन अनाज व राशन दबाए रखा-सरुप सिंगला

0 990,402

बठिंडा. कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन में दाने-दाने को मोहताज हुए सैकड़ों गरीब लोग भूख से बिलखते रहे जबकि लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार के साथ अन्य लोगों की ओर से दिया गया 20 क्विंटल से अधिक आटा नगर निगम ने जरूरतमंदों को नहीं बांटा बल्कि खराब होने पर सरकारी जगह जॉगर्स पार्क में गहरा गड्ढा खोदकर रात को चुपचाप दफन कर दिया। निगम अधिकारियों ने रातों-रात दो ट्रालियों से अधिक आटा जोगर पार्क के कूड़ा डंप के समीप खाली मैदान में लगभग 12 फुट गहरा खोदकर दबाया।

इस बात का खुलासा होते ही जिले में राजनीतिक पारा बढ़ गया है। पहले जहां भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला व आंदोलन की चेतावनी दे केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दी वही अब शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब सरकार के साथ वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को निशाने पर ले लिया है। इसे लेकर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने अपने समर्थकों के साथ वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनप्रीत सिंह बादल जहां बार-बार दावा कर रहे थे कि गरीबों व जरूरतमंदों को अनाज के साथ दूसरी सुविधाएं समय पर दी जाएगी वही हजारों लोग आटा व दाल के लिए मोहताज हो रहे थे। इसमें कांग्रेसी वर्करों ने प्रशासन के साथ मिलकर अनाज व दालों के साथ दूसरा सामान गरीबों को नहीं दिया बल्कि गोदामों में दबाकर रख लिया। अब मौसम तबदील होते ही आटा खराब होने लगा तो उन्होंने मामले को रफादफा करने के लिए जोगर पार्क में खड्ढा खोदकर दबाने का काम कर दिया। यह तो उस अनाज की बात हो जो खराब हो गया, जिसमें कीड़े लग गए व इम लोगों की मजबूरी हो गई कि उसे फैकना है लेकिन दालों व अन्य साजों सामान जो केंद्र के साथ दानी सज्जनों ने भेजा उसे अभी भी घरों, दुकानों व गोदामों में छीपाकर रखा गया है। इस मामले में जहां सरकार की लोगों के प्रति निरसता दिखाई देती है वही इसमें बड़े घपले की आशंका वह पहले भी जता चुके हैं व इसमें जांच कर दोषी लोगों पर कानूनी कारर्वाई की मांग कर रहे हैं।

अकाली दल के प्रवक्ता चमकौर मान ने कहा कि गत सुबह-शाम सैर पर आने वाले लोगों को अंदेशा होने पर इस सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। नगर निगम कमिश्नर की लगाई गई इस काम की जिम्मेदारी के बावजूद इस तरह की घटना से जहां लोग बहुत आहत हुए हैं, वहीं सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की लोगों के प्रति गैजिम्मावारा हरकत का खुलासा हुआ है।

यहां बताते चले कि इस मामले में कमिश्नर के पूछने पर निगम के एक्सईएन गुरप्रीत सिंह ने माना कि उसी ने ही बीती रात आटा जॉगर्स पार्क में दबवाया है। अधिकारी ने दावा किया कि यह सरकारी राशन का आटा नहीं है क्योंकि वह एफसीआई विभाग ने बांटा था तथा निगम ने काम के लिए मुलाजिम दिए थे। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने स्टाफ मेंबरों एवं अन्य दानवीर लोगों के सहयोग से यह राशन एकत्र किया था और कुछ परिवारों में इसे बांटा भी गया। अनलॉक होने पर एकदम से शहर में विकास काम शुरू करने में मशगूल होने की वजह से बाकी आटा बांटा नहीं जा सका तो उसे रोजगार्डन के ओपन एयर थिएटर के कमरे में रखवा दिया था, नमी की वजह से आटे में सुसरी पड़ गई। खराब आटे को नहर में, गोशाला में देना जानलेवा साबित होता।

3-4 माह से मांगी जा रही थी लिस्टें, नहीं बांटा राशन

बठिंडा में जरूरतमंद जनता के लिए पंजाब सरकार की ओर से 1. 20 लाख राशन किटें भेजी गई हैं जिनमें से लगभग 20 हजार किट निगम की ओर से वार्ड स्तर पर बांटने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि 3-4 महीने से वार्डों में कांग्रेस नेताओं से राशन बांटने के लिए लिस्टें तैयार करवाने को कहा जा रहा था, लेकिन अभी तक राशन नहीं बांटा गया।

जो जिम्मेदार, वही विभाग करवाएगा जांच

जरूरतमंदों आटा देने की बजाए बर्बाद कर जमीन में दबाने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी अपने स्तर पर इसकी जांच करवाने का दावा कर रहे हैं। निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने मामले की जांच समानांतर काडर के अधिकारी को थमा एक्शन करवाने का दावा किया है तथा राशन खराब करने के आरोपों में घिरे एक्सईएन गुरप्रीत सिंह के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी निगम के ही दूसरे एक्सईएन दविंदर जोड़ा को दे दी गई है। ऐसे में भला एक अधिकारी दूसरे अधिकारी के खिलाफ कितनी स्टीक जांच व निष्पक्ष जांच करेगा।

फोटो सहित-बीटीडी-8 व 10-अनाज खराब कर जमीन में दबाने के मामले में प्रदर्शन करते अकाली दल के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला व वर्कर। वही बठिंडा के जोगर पार्क में जमीन में दबाया गया आटा। फोटो-अशोक कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.