5 Km/सेकेंड की रफ़्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है उल्का पिंड, NASA का अलर्ट

करीब आधा किलोमीटर बड़ा एक उल्का पिंड (Asteroid) धरती (Earth) की तरफ तेजी से आ रहा है. इस उल्का पिंड की रफ़्तार करीब 5.2 किलोमीटर प्रति सेकेंड या फिर 11,200 मील प्रति घंटा तक बताई जा रही है.

0 999,335

वाशिंगटन. नासा (NASA) ने एक अलर्ट जारी कर बताया कि करीब आधा किलोमीटर बड़ा एक उल्का पिंड (Asteroid) धरती (Earth) की तरफ तेजी से आ रहा है. इस उल्का पिंड की रफ़्तार करीब 5.2 किलोमीटर प्रति सेकेंड या फिर 11,200 मील प्रति घंटा तक बताई जा रही है. नासा के मुताबिक, ये उल्का पिंड अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी बड़ा है और 6 जून को धरती की कक्षा में दाखिल होने वाला है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक नासा ने इस उल्का पिंड का नाम रॉक-163348 (2002 NN4) रखा है और उम्मीद है कि ये धरती के बेहद करीब से होता हुआ गुजर जाएगा. इसकी उल्का पिंड की लंबाई 250 से 570 मीटर के बीच बताई जा रही है, जबकि ये 135 मीटर चौड़ा भी है. नासा के मुताबिक ये उल्का पिंड सूर्य के करीब से गुजरता हुआ धरती की कक्षा में दाखिल हो रहा है. सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज़ के मुताबिक बीती 21 मई को भी 1.5 किलोमीटर बड़ा उल्का पिंड धरती के काफी करीब से होकर गुजरा था. ऐसे 2000 से ज्यादा उल्का पिंड है, जिन्हें नासा की संस्थाएं ट्रेक कर रही हैं. हालांकि इस उल्का पिंड से किसी भी तरह के नुकसान का कोई अनुमान नहीं है.

वैज्ञानिक इस उल्का पिंड पर रख रहे हैं विशेष नज़र
नासा के मुताबिक, इस उल्का पिंड का धरती से टकराने का 1% चांस भी नहीं है लेकिन फिर भी इस पर ख़ास नज़र रखी जा रही है. नासा के मुताबिक कभी-कभी गुरुत्वाकर्षण के चलते इस तरह के उल्का पिंड धरती के वातावरण में आखिरी वक़्त पर भी प्रवेश कर जाते हैं. ये धरती के पास से रविवार को सुबह 8:20 पर गुजरेगा. धरती के इतने पास से इतना बड़ा कोई उल्का पिंड इसके बाद साल 2024 में ही गुजरेगा.

नेशनल नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्ट्रेटजी विभाग के मुताबिक, एक किलोमीटर से बड़े किसी भी उल्का पिंड के धरती की कक्षा में दाखिल होने की स्थिति में चेतावनी जारी की जाती है. अगर इतना बड़ा कोई भी उल्का पिंड धरती से टकरा गया तो विनाश हो सकता है. इनके टकराने से भूकंप, सुनामी और कई तरह की आपदाएं जन्म ले सकती हैं. डायनोसॉर के धरती से ख़त्म होने के पीछे एक 10 किलोमीटर बड़ा एक उल्का पिंड था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.