टी20 वर्ल्ड कप 2020 पर आईसीसी की बैठक में हुआ ये फैसला, बीसीसीआई को बड़ी राहत

अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2020) का आयोजन होगा या नहीं, अब ये जुलाई में तय होगा

0 1,000,152

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन अक्टूबर में होगा या नहीं, इस मुद्दे पर आईसीसी की बैठक में बुधवार को भी फैसला नहीं हो सका. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल के टी20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला करने के लिए एक महीने तक और इंतजार करने का फैसला किया और कहा कि वह कोविड-19 महामारी के बीच आपात योजनाओं को तलाशना जारी रखना चाहती है. इस टूर्नामेंट का आयोजन आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है.

फैसला लेने के लिए आईसीसी चाहती है समय

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने वीडियो कांफ्रेंस से हुई बोर्ड बैठक के बाद बयान में कहा, ‘हमें इस पर फैसला करने के लिये केवल एक मौका मिलेगा और यह सही होना चाहिए. हम अपने सदस्यों, प्रसारकों, साझीदारों, सरकारों और खिलाड़ियों से सलाह लेना जारी रखेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि हम एक उचित फैसला करें.’

आईसीसी के फैसले पर टिका है आईपीएल 2020 का भविष्य
आईसीसी ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप फैसला टाल दिया है जिसके बाद अब फैंस को आईपीएल 2020 के आयोजन पर और इंतजार करना होगा. दरअसल अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन टला, तो ही अक्टूबर-नवंबर के महीने में आईपीएल आयोजित करने की विंडो मिल पाएगी. बीसीसीआई के लिए आईपीएल बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर ये टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ तो उसे लगभग 3000 करोड़ का नुकसान होगा.

बीसीसीआई को कर छूट मामले में मोहलत
आईसीसी बोर्ड ने हालांकि बीसीसीआई के साथ कर छूट को लेकर रस्साकशी को कम से कम इस साल दिसंबर तक खत्म करने का फैसला किया. उसने भारतीय बोर्ड के लिये देश की केंद्र सरकार से कर छूट हासिल करने की समयसीमा बढ़ा दी जो आईसीसी टूर्नामेंट जैसे विश्व टी20 और वनडे विश्व कप के आयोजन के लिये अनिवार्य है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.