पंजाब में कोरोना / राज्य के 22 में से 3 जिले रेड जोन में तो 15 ऑरेंज में, बाहर से आने वालों को नहीं होगी एंट्री

केंद्र सरकार का फैसला आने से पहले ही पंजाब सरकार कर्फ्यू को दो सप्ताह तक बढ़ा चुकी है सिर्फ सुबह 7 से 11 बजे के बीच ही दुकानें व इंडस्ट्री वगैरह खोलने की अनुमति दी जाएगी

जालंधर. कोविड-19 की महामारी का संकट जैसे-जैसे बढ़ रहा है, उसी हिसाब से सरकार भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। दूसरे फेज का लॉकडाउन भी अब से 2 दिन बाद खत्म हो रहा है और इससे पहले कि केंद्र सरकार का आगे कोई फैसला आए, पंजाब सरकार कर्फ्यू को दो सप्ताह तक बढ़ा चुकी है। राज्य में 17 मई तक कर्फ्यू रहेगा। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की। इस कैटेगराइजेशन में पंजाब के 22 में से 3 जिले रेड जोन में, 15 जिले ऑरेंज जोन में तो 4 जिले ग्रीन जोन में आ रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 29 अप्रैल को ही साफ कर दिया था कि राज्य में सिर्फ सुबह 7 से 11 बजे के बीच ही दुकानें व इंडस्ट्री वगैरह खोलने की अनुमति दी जाएगी। लोगों को जो भी जरूरी काम निपटाना है, 11 बजे से पहले ही खत्म करके अपने घर को पहुंच जाएं। साथ ही, राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि बाहर से आने वाले लोगों को राज्य में अभी एंट्री नहीं दी जाएगी।

यह है नया कैटेगराइजेशन
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 मई के बाद के लिए जिलों को अलग-अलग हिसाब से बांटने का काम किया गया है। मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के मामलों के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। नए नियम के अनुसार, अब अगर किसी जिले में 21 दिन से कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आता है तो वह ग्रीन जोन में आएगा। पहले ये समय 28 दिनों का था।

रेड जोन में पंजाब के जिले
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा 3 और जिले रेड जोन में शामिल हैं। इनमें जालंधर, पटियाला और लुधियाना हैं।
ये 15 जिले हैं ऑरेंज जोन में 
मोहाली, पठानकोट, मानसा, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, फरीदकोट, संगरूर, नवाशहर, फिरोजपुर, मुक्तसर, मोगा, गुरदासपुर, बरनाला।

ग्रीन जोन में चार जिले
बठिंडा, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़।

Leave A Reply

Your email address will not be published.