परीक्षा की तारीख / UPSC ने जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर, एनडीए 6 सितंबर और सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 4 अक्टूबर को

इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज प्रीलिमिनरी भी रविवार, 4 अक्टूबर को आयोजित होगी एनडीए और एनए एग्जामिनेशन (I), 2020 रविवार, 6 सितंबर को आयोजित होगा

0 990,254

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की नई तारीख की घोषणा कर दी है। जारी डेटशीट के मुताबिक यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी की परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। UPSC ने बीते दिनों नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि “हालातों का जायजा लेने के बाद एग्जाम के लिए नई डेटशीट 5 जून को जारी की जाएगी।”  

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

सिविल सर्विस एग्जाम की तारीखों की घोषणा के बाद ही यूपीएससी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी की परीक्षा भी 4 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एनडीए और एनए एग्जामिनेशन (I), 2020 रविवार, 6 सितंबर को आयोजित होगा।

31 मई को आयोजित होनी थी परीक्षा

इससे पहले UPSC प्रीलिमिनरी की परीक्षा 31 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण बने हालात को देखते हुए इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम भी स्थगित कर दिया गया था। यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है। प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होता है।

IGNOU started admission process for various online programs, apply through official website

एडमिशन अलर्ट / इग्नू ने शुरू की विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रोसेस, ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए करें अप्लाय

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम और स्वंय कोर्सेस के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू कर दी है। इन कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने इस बार दस नए ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत की है। इस बारे में इग्नू के वीसी, प्रो नागेश्वर राव ने फेसबुक लाइव सेशन के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की शुरुआत मानव संसाधन विकास मंत्रालय की भारत पढ़े ऑनलाइन मुहिम के तहत की गई है।

दस नए ऑनलाइन कोर्सेस शुरू

इन दस नए ऑनलाइन कोर्सेस में एग्रीकल्चरल, सस्टेनेबिलिटी साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, सोशियोलॉजी, लॉ, टूरिज्म, लेंग्वेज, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इवेंट मैनेजमेंट और विजुअल आर्ट शामिल हैं। इग्नू ने स्वयं पोर्टल पर अपने 24 और कोर्सेस भी जोड़ दिए है। जिसके अब स्वयं पोर्टल पर इग्नू के उपलब्ध कोर्स की संख्या 45 तक पहुंच गई है। इन कोर्सेस में आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल के अलावा समर्थ पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, स्वयं कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को https://swayam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

देश में अनलॉक होना शुरू

देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान मार्च से ही बंद चल रहे हैं। इसके अलावा CBSE और ICSC समेत तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी। हालांकि, देश में 1 जून से शुरू हुए अनलॉकडाउन के बाद से शैक्षणिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में CBSE और ICSC बोर्ड की बची हुईं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं की भी डेटशीट जारी कर दी गई है।


CTET 2020 / परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा CBSE, 5 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा
  • परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाएगा, प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के कारण हुए लॉकडाउन के कारण कई प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया था। लेकिन CTET 2020 निर्धारित तारीख के मुताबिक 5 जुलाई, 2020 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा पूरे देश में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी।

90 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र 

वहीं, बोर्ड जल्द ही CTET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार CTET की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही  दिए गए केंद्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखे कि उन्हें परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

112 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

रविवार 5 जुलाई, 2020 को CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के 112 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाएगा, प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर। दोनों ही परीक्षाएं एक ही दिन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को पहला पेपर देना होगा। वहीं, कक्षा 6 से 12 के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार दूसरे पेपर में शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.