मध्य प्रदेश / ज्योतिरादित्य और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती; परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई

COVID-19 से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चार, सीमा सुरक्षा बल में दो और सशस्त्र सीमा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस में एक-एक कर्मी की मौत हो चुकी है.

0 990,485

भोपाल. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुखार और गले में इंफेक्शन के बाद दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ग्वालियर में सूत्रों के मुताबिक पांच दिन पहले ज्योतिरादित्य, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का कोरोना टेस्ट हुआ था। प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई।

इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल भर्ती हैं। भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे। लॉकडाउन के दौरान वे दिल्ली में ही थे।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 67 हजार 238 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार के अफसरों के बीच दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर बैठक हुई। सिसोदिया ने बताया, ‘दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। केंद्र सरकार मानती है कि फिलहाल दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि ऐसा शुरू हो चुका है। राजधानी को जुलाई के आखिर तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी।’

इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। आधे केस इसी तरह के सामने आए हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चले। हम यह तब कह सकते हैं, जब केंद्र इसका ऐलान करे।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह अपने आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9987 मामले सामने आए और 331 मौतें हुईं। इसके साथ, देश में 2 लाख 66 हजार 598 केस हो गए हैं। इनमें 1 लाख 29 हजार 917 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 29 हजार 215 लोगों की अस्तपाल से छुट्टी हो गई है। अब तक देश में 7466 मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस से सीआईएसएफ अधिकारी की मौत, अब तक 5 स्टाफ की गई है जान

नई दिल्ली. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक अधिकारी की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद सीआईएसएफ में इस बीमारी से मरने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल चौधरी नरसिंह भाई मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बरवाहा में स्थित बल की पहली रिजर्व बटालियन में तैनात थे. अधिकारी ने कहा, “हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस से सोमवार को मौत हो गई. उन्हें रक्त संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी.”

कोविड-19 से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चार, सीमा सुरक्षा बल में दो और सशस्त्र सीमा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस में एक-एक कर्मी की मौत हो चुकी है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार छह जून तक सीएपीएफ के पांच बलों, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद और राष्ट्रीय आपदा मोचन बलों के कुल मिलाकर 1,670 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में से छह जून तक 1,157 मरीज ठीक हो चुके हैं और 510 से अधिक कर्मी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.