जालंधर. लॉकडाउन-5 अनलॉक-1 में कोरोना बेकाबू हो गया है। पिछले 13 दिनों में 26 मौतें व 826 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को पहली बार 1 दिन में 6 मौतें हुईं और 88 नए केस आए। आंकड़ा अब 3170 और 72 मौतें हो चुकी हैं। एक मौत बाहर के व्यक्ति की है।
अमृतसर में कोरोना से 5 की मौत हो गई। इनमें सुरेश चोपड़ा (67) गुरु रामदास एवेन्यू मजीठा रोड, कमलेश शर्मा (75) गली जट्टांवाली, कमल किशोर खन्ना (73) लाहौरी गेट, कवल ठाकुर (72) व अवतार सिंह(63) शामिल हैं। संगरूर के मालेरकोटला में नसीर अहमद (65) की मौत हो गई।
तरनतारन में डॉक्टर, पठानकोट में एसएचओ की पत्नी व पटियाला में नर्स संक्रमित पाई गई। सबसे ज्यादा केस लुधियाना से 27 व अमृतसर से 19 आए। भिखीविंड में डाॅक्टर के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सील कर दिया है।
17 पुलिस मुलाजिम भी संक्रमित
कोरोना से निपटने के लिए फ्रंट लाइन पर तैनात 7165 पुलिस मुलाजिमों में 17 मुलाजिम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दी। मुलाजिमों के सैंपल 1 जून के बाद से लिए गए थे। 17 मुलाजिमों में 14 जिला पुलिस के साथ संबंधित हैं। इनमें 1 रसोइया, 1 स्टेट आर्म्ड पुलिस, 1 आईआरबी और एक पीएचसी का मुलाजिम है। संगरूर में सबसे अधिक केस हैं।
कहां कितने केस: लुधियाना-27, अमृतसर-19,मोहाली-11, जालंधर, पठानकोट व संगरूर में 4-4, पटियाला-7, बरनाला-2, रोपड़-3, गुरदासपुर, फिरोजपुर, कपूरथला, तरनतारन, फतेहगढ़, बठिंडा, मुक्तसर में 1-1।
एएसआई की मौत, सुबह रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
तरनतारन में 55 वर्षीय एएसआई सुखदयाल सिंह की मौत हो गई। वह तरनतारन एसएसपी दफ्तर में स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। शनिवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन शाम को रिपोर्ट निगेटिव आई। देर शाम संस्कार कर दिया गया है।