बठिंडा में निगम की कोठियों में पड़े अनाज का विडियों बनाने वाले अकाली लीडर चमकौर मान, निर्मल सिद्धू सहित 23 पर केस दर्ज

पुलिस ने सरकारी कोठी की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होने व आराजकता फैलाने के आरोप में दर्ज किया अकाली नेताओं के खिलाफ केस दर्ज। अकाली दल ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, अदालत जाने की दी धमकी।

0 999,424

बठिंडा. जोगर पार्क बठिंडा के पास बनी नगर निगम अधिकारीयों की बंद कोठी में दाखिल होने वाले अकाली दल के तीन नेताओं के खिलाफ थर्मल पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग करीब 20 अन्य लोगों को साथ लेकर कोठी की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए व आराजकता फैलाने की कोशिश की। इसमें नगर निगम कमिश्नर की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। वही पुलिस ने अकाली दल के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान, वरिष्ठ आकाली नेता व पार्षद निर्मल सिंह सिद्धू व राजदीप सिंह वासी प्रताप नगर को नामजद किया है। वही दूसरी तरफ पुलिस की इस कारर्वाई के बाद अकाली दल ने कांग्रेस के साथ प्रशासन के खिलाफ भी मोर्चा खोलते आरोप लगाया है कि सैकड़ों क्विंटल आटा नगर निगम ने खराब कर जोगर पार्क में जेसीबी से जमीन खोदकर दबा दिया।

इसकी जानकारी अकाली दल के उक्त वर्करों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर पूरे मामले का खुलासा किया व इस बाबत आम लोगों को जानकारी दी। चमकौर सिंह मान ने कहा कि जिला प्रशासन व डीसी की तरफ से उन्हें इस बाबत शाबाशी देनी चाहिए थी लेकिन उलटा उन पर झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं। इस तरह की कारगुजारी दिखाती है कि कांग्रेस सरकार व स्थायीय विधायक व राज्य के वित्तमंत्री भ्रष्टाचार करने, लापरवाही करने व लोगों के हिस्से को हड़प करने वाले लोगों का समर्थन कर रहे हैं जबकि जो लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई व झूठे पर्चे दर्ज कर दबाने की कोशिश की जा रही है। वही सरुपचंद सिंगला ने कांग्रेस के इशारे पर पुलिस के पास कमिश्नर की तरफ से झूठी शिकायत देने के मामले पर संघर्ष करेंगे व दोषी लोगों पर कानूनी कारर्वाई की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटकाया जाएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को जागर पार्क की मिट्‌टी में दबाए गए आटे का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि बुधवार को एक और राशन की बड़ी खेप सामने आने के बाद निगम अधिकारियों के काम करने के तरीके पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। शिअद के हलका इंचार्ज सरूप सिंगला ने बुधवार शाम को रोजगार्डन के नजदीक मेयर के बंद पड़े सरकारी आवास में रखी आटे के सैकड़ों बैग के अलावा लोगों को बांटे जाने वाली पैकेटों की फुटेज जारी की जिससे अधिकारियों के साथ-साथ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में अकाली दल के नेताओं पर मामला दर्ज कर प्राथमिक रिपोर्ट में लिखा है कि वह सरकारी प्रापर्टी में बिना किसी की अनुमति के दीवार फांदकर दाखिल हुए व आराजकता फैलाने की कोशिश की है।

सरूप सिंगला ने कहा कि मेयर के सरकारी आवास में कोरोना लॉकडाउन के दौरान इकट्‌ठा किए गए हजारों बोरी आटे में सुसरी व कीड़े पड़ चुके हैं तथा बदबू मार रही है। वहीं आवास को देखकर आभास होता है कि सुबह से कई गाड़ियां आटे की भरकर यहां से कहीं और भेजी गई हैं। इसे शर्मनाक करार देते हुए सिंगला ने कहा कि इस मामले में कोई निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। वहीं नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि दूसरे राज्यों को जाने वाली माइग्रेंट लेबर को देने के लिए यह पैकेट बनवाए गए थे, लेकिन डीसी बठिंडा ने एसडीएम के सहयोग से दूसरी एनजीओ से पहले बंटवा दिया जिससे यह ऐसे रह गए। उन्होंने जॉगर पार्क में आटा दबाए जाने के मामले में अपने जूनियर अधिकारी को भी क्लीन चिट दे दी।

जिले में पहुंची थी पंजाब सरकार की 18500 किट
पंजाब सरकार की ओर से जरूरतमंद दिहाड़ीदार व असंगठित मजदूरों के लिए 3 अप्रैल से राहत सामग्री वितरण अभियान शुरू किया गया। इसके अंतर्गत जिला बठिंडा को अब तक सिर्फ 18 हजार 500 राशन किट मिल पाई है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने पहले चरण में 10 हजार राशन किट बांटने का दावा किया हे जबकि दूसरे चरण में 8500 राशन किट में से 7300 किट जरूरतमंदों तक बांट दी गई हैं जबकि 1200 राशन किट बकाया हैं। यह किट लगभग 20 दिन पहले ही तैयार कराई हैं।

बठिंडा में निर्धारित लाभार्थियों के अनुपात में पहुंची सामग्री की फूड सप्लाई विभाग की ओर से शहर के विभिन्न गोदामों में पैकिंग करवाई गई। हरेक पैकेट में 10 किलो आटा, 2 किलो दाल और 2 किलो चीनी रखी गई। जिला प्रशासन की ओर से जिले के अधीन पड़ते हलका बठिंडा शहरी, बठिंडा देहाती, मौड़, तलवंडी, रामपुराफूल व भुच्चो में 8500-8500 पैकेट बांटे का लक्ष्य निर्धारण हुआ।

शहर के विभिन्न वार्डों में पार्षद, वार्ड प्रधान जबकि गांवों में सरपंचों के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन किट बांटी गई।पंजाब के दिहाड़ीदार व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सूखे राशन के 10 लाख पैकेट जबकि जिला बठिंडा में इस श्रेणी में 51 हजार मजदूरों को राहत सामग्री बांटने का निर्धारण हुआ।

मंगलवार को मिट्‌टी में 20 क्विंटल से अधिक आटा दबाने की घटना के बाद बुधवार को रोजगार्डन के नजदीक स्थित निगम कालोनी में मेयर के सरकारी आवास पर शिअद हलका इंचार्ज सरूप चंद सिंगला व वर्कर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कुछ वर्करों ने अंदर जाकर कमरों में पड़ी आटे की हजारों थैलियों के अलावा सैकड़ों पैकेट की वीडियो बनाईं जिसे प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज किया गया।

अकाली नेता सरूप सिंगला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार, दानवीरों व पंजाब सरकार द्वारा बठिंडा में गरीब लोगों की मदद के लिए आटा भेजा गया। अनाज बांटने को उन्होंने भी पास मांगे, लेकिन शिअद को पास नहीं दिया गया।

उलटा कांग्रेस ने खुद बांटने की बात कह अनाज रखवा लिया, लेकिन कांग्रेस वर्करों व अधिकारियों की मनमर्जी में यह अनाज गरीबों को देने की बजाए यहां बर्बाद कर दिया गया। सिंगला ने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की टीम की अगुवाई कर रहे उनके रिश्तेदार जयजीत जौहल का प्रशासन पर पूरा कंट्रोल रहा है, जिससे अधिकारी काम नहीं कर पाए। शिअद ने वित्तमंत्री दफ्तर के बाहर रोष भी जताया हालांकि उन्हें पुलिस ने बेरिकेडिंग कर आगे बढ़ने से रोक दिया।

माइगरेंट के लिए बनाए थे पैकेट
आटे का कोई इश्यू नहीं है। दूसरे राज्यों को लौट रही माइग्रेंट के लिए फूड पैकेट बनाए गए थे जोकि निगम ने बांटने थे। डीसी आफिस ने एसडीएम के माध्यम से किसी अन्य एनजीओ से इसे पहले बंटवा दिया, यह वहीं पैकेट हैं। उलटा बंद सरकारी आवास में अकाली नेता व वर्कर अंदर गए जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
बिक्रमजीत सिंह, कमिश्नर, नगर निगम

 

स्टोर में सुरक्षित हैं 1200 किट
पंजाब सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए पैकिंग किए गए राशन की 1200 किटें गोदाम में सुरक्षित हैं, यह किटें लगभग 20 दिन पहले ही तैयार करवाई गई हैं जोकि जरूरतमंदों को जल्द ही बांट दी जाएंगी। लॉकडाउन से लेकर अब तक जरूरतमंदों की लिस्ट के मुताबिक जिले में राशन किट बनाकर बांटी गई हैं।
जसवीर सिंह काहलों, डीएफएससी

 

खुद के पैसे से इकट्‌ठा किया था आटा
आटा निगम कर्मियों ने खुद पैसे लगाकर इकट्‌ठा किया था। खराब होने पर उसे बाहर नहीं फेंक सकते थे। कांग्रेस ने प्राइवेट एनजीओ से राशन कलेक्ट किया था जिसमें करीब आठ हजार बैग बांटे गए थी। कांग्रेस जिन गरीबों को डेंगू हुआ है तथा दिहाड़ी नहीं कर रहे, उन्हें राशन देगी।
जयजीत जौहल, वित्तमंत्री आफिस इंचार्ज, बठिंडा

 

आप ने की हाईकोर्ट के जज से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग

आम आदमी पार्टी पंजाब की वरिष्ठ नेता विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने सरकारी राशन की जमीन में दबी मिली खेप को गरीबों के पेट पर डाका करार देते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बुधवार को रखी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने वित्तमंत्री व विधायक मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके चहेतों की ओर से गरीबों के लिए आए सरकारी राशन में हुए बड़े घोटाले का जीता-जागता सबूत है। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि यह राशन घोटाला सिर्फ बठिंडा तक सीमित नहीं। जिला शहरी प्रधान नवदीप जीदा ने कहा कि जब उन्होंने जोगर पार्क में जमीन की खुदाई करवाई तो लगभग 12 फुट नीचे तक भारी मात्रा में आटे और दालों की बोरियां मिली। बैठक में जिला प्रधान देहाती गुरजंट सिंह सीवियां, अनिल ठाकुर, अमरदीप राजन, अमृत अग्रवाल, महिंदर सिंह फुलोमिट्‌ठी, एमएल जिंदल, प्रदीप कालिया, हरजिंदर कौर, प्रदीप मित्तल उपस्थित रहे।

कमिश्नर बोले – मामले में कुछ गलत नहीं मिला
मंगलवार को जॉगर पार्क में मिट्‌टी में आटा दबाए जाने की घटना के खुलासे के बाद जांच का दावा कर एक्शन लेने कीं बात बुधवार को पलट गई। जिम्मेदार जूनियर अधिकारी को क्लीन चिट देते हुए कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि स्टाफ ने अपने स्तर पर आटे की कलेक्शन की थी जो ओपन एयर थियेटर के पास पड़ा था। उन्होंने खराब होने पर आपस में बात कर इसे दबा दिया, हमें इस मामले में कोई गलत नहीं मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.