पाकिस्तान में योगी की तारीफ / ‘द डॉन’ के संपादक ने यूपी सरकार को बताया इमरान से बेहतर, कहा- वहां की जनसंख्या पाक से अधिक लेकिन मौतें कम
संपादक ने ट्वीट किया - पाकिस्तान के मुकाबले यूपी में मौतों की दर काफी कम, जबकि जनसंख्या लगभग बराबर कोरोना से पाकिस्तान में 2002 की मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक संक्रमण से कुल 275 लोगों की मौत हुई
लखनऊ. पाक के चर्चित अंग्रेजी अखबार ‘द डॉन’ के संपादक फ़हद हुसैन ने कोरोना माहामारी के दौरान सीएम योगी की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर कर यूपी की योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के कार्यों की तुलना की है। उन्होंने योगी के कार्यों को इमरान सरकार से बेहतर बताया है।
Here's another graphic comparison this time between Pakistan and Indian state of Maharashtra (prepared by an expert). This shows how terribly Maharashtra has performed in relation to Pakistan. Shows the outcome of bad decisions & their deadly consequences #COVIDー19
(1/2) pic.twitter.com/6AHenrznIs— Fahd Husain (@Fahdhusain) June 7, 2020
यूपी ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया, हम नहीं कर सके: फहद
फहद हुसैन ने एक ग्राफ को ट्वीट करते हुए लिखा है- सावधानी से इस ग्राफ को देखें। पाकिस्तान का प्रति किलोमीटर जनसंख्या घनत्व यूपी से कम और जीडीपी प्रति कैपिटा अधिक है। यूपी ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया, जबकि हम (पाकिस्तान) नहीं कर सके। लिहाजा, मृत्यु दर में अंतर सामने है।
उन्होंने महाराष्ट्र की तुलना भी की है। साथ ही लिखा है कि यूपी में मृत्यु दर जहां पाकिस्तान से कम है, वहीं महाराष्ट्र में ज्यादा, जबकि वहां युवा आबादी और जीडीपी प्रति कैपिटा अधिक है। हमें यह जानना चाहिए कि उत्तर प्रदेश ने क्या सही फैसले किए और महाराष्ट्र ने क्या गलतियां कीं?
उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान की आबादी जहां 208 मिलियन (20.80 करोड़) है, वहीं, उत्तर प्रदेश की आबादी 225 मिलियन (22.50 करोड़) है। लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है।
यूपी में 10,536 तो पाकिस्तान में 98,943 संक्रमित
यूपी व पाकिस्तान की आबादी लगभग बराबर है। लेकिन कोरोना के ग्राफ में भारी अंतर है। आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की आबादी 23.15 करोड़ है और यहां सिर्फ 0.0045 फीसदी संक्रमित हैं। अब तक यूपी में 10536 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, पाकिस्तान में 98943 लोग इस महामारी की जद में आ चुके हैं। पाकिस्तान में 2002 की मौत हुई है, जबकि, यूपी में अब तक कुल 275 लोगों की मौत हुई है।