हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र: 7वें दिन कांग्रेस का पारा 7वें आसमान पर, वॉकआउट किया

Himachal Assembly Monsoon Session: संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष की हाउस से संबंधित कुछ शिकायतें थी. स्पीकर से बातचीत हुई है और अब सदन चलेगा.

0 990,159

शिमला. हिमाचल विधानसभा मॉनसून सत्र (Himachal Assembly Monsoon Session) के सातवें दिन का आगाज हंगामे के साथ हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस (Congress) विधायक दल ने स्पीकर के ऑफिस के बाहर धरना दिया और घेराव किया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) की अध्यक्षता में सभी विधायक (MLA) ऑफिस के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

यह है मामला

दरअसल कांग्रेस विधायकों का आरोप था कि स्पीकर उन्हें सदन में बोलने नहीं दे रहे हैं. यह पहला मौका है जब विधायकों को उनके ऑफिस के बाहर धरने पर बैठना पड़ा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी विधायकों को मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज स्पीकर के चैंबर के बाहर पहुंचे और हाथ जोड़कर उन्हें उठने के लिए मनाते रहे. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का आरोप था कि आज जो एजेंडा सदन की कार्यवाही के लिए निर्धारित किया गया है, उसमें विपक्ष का एक भी मुददा नहीं है.

विपक्ष का आरोप

शिमला-मटौर फोरलेन को लेकर नियम 62 के तहत चर्चा के लिए सहमति बनी थी, लेकिन आज वो एजेंडा नहीं लगा. इसके अलावा नियम 130 के तहत भी चर्चा के लिए विषय दिए गए थे, जो अब तक नहीं लगे हैं. विपक्ष का आरोप है कि विधानसभा में भी उनकी द्वारा कही गई बातों को कार्यवाही से हटाया जा रहा है. स्पीकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, काफी देर तक गहमागहमी के बाद स्पीकर खुद विपक्षी विधायकों को मनाने पहुंचे और उन्हें अपने चैंबर में ले गए. कुछ देर चर्चा के बाद कांग्रेस विधायक दल बाहर आया.

क्या बोला विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बातचीत हुई है. अब देखना यह है कि उनकी बातों को कितना माना जाता है. वहीं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष की हाउस से संबंधित कुछ शिकायतें थी. स्पीकर से बातचीत हुई है और अब सदन चलेगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.