पंजाब इफको के रिटायर्ड अधिकारी की गला काटकर हत्या, शव के पास पूरी रात बैठे रहे मां और नशेड़ी बेटा

लुधियाना के भाई रणधीर सिंह नगर में मंगलवार रात को दिया गया खौफनाक वारदात को अंजाम पत्नी और बेटे को कल ही रोपड़ से लेकर आया था श्याम सिंह, सुबह भाई की शिकायत पर पहुंची पुलिस

0 52

लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार को इफको के रिटायर्ड अधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है। पिछले कई बरसों से आई दिन होते रहने वाले विवाद के चलते रात को पत्नी और नशेड़ी किस्म के बेटे ने उसका गला काट दिया। फिर रातभर दोनों शव के पास ही बैठे रहे। बुधवार को पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारियों को वारदात के बारे में जानकारी देते मृतक श्याम सिंह के परिचित।

एक नजदीकी रिश्तेदार के अनुसार भाई रणधीर सिंह नगर में रहने वाले इफको के रिटायर्ड अधिकारी श्याम सिंह का अपने नशेड़ी बेटे और पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही श्याम सिंह अपनी पत्नी चरणजीत कौर और बेटे को रोपड़ से रिश्तेदारों के पास से लेकर आया थे। देर रात पति पत्नी और बेटे में झगड़ा भी हुआ था। बुधवार सुबह श्याम सिंह का शव घर में पड़ा मिला।
मृतक के भाई सतवंत सिंह ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस मौके और श्याम सिंह का गला कटा शव बरामद किया। उसके सिर पर भी चोटों के निशान थे। हालांकि कहा जा रहा है कि हत्या की वारदात के बाद रातभर दोनों शव के पास ही बैठे रहे। एडीसीपी  गुरप्रीत कौर पूरेवाल, एसीपी समीर वर्मा और थाना सराभा नगर प्रभारी मधुबाला ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बहरहाल, मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाई जा रही है।

इस बारे में एसपी गुरप्रीत कौर पूरेवाल का कहना है कि परिजनों और आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक श्याम सिंह का अपनी पत्नी और बेटे के साथ करीब 8-9 साल से छोटी-मोटी बात पर घरेलू विवाद होता रहता था। इसी अनबन के चलते दोनों ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या की वारदात के बाद रातभर दोनों श्याम सिंह के शव के पास ही बैठे रहे। बुधवार सुबह जब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को वहीं से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.